दुपट्टे से गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी , लाश को गोद में रख ली सेल्फी, साले को भेजी फोटो, छोटी सी बात बन गई वजह

UP News: श्याम को प्रिया का नोएडा में काम करना पसंद नहीं आया और उसने उसे नौकरी छोड़ने के लिए कहा. इस वजह से दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. कई बार प्रिया कई-कई दिनों तक नोएडा से गाजियाबाद घर नहीं आती थी.

CrimeTak

• 11:21 AM • 25 May 2024

follow google news

UP News: गाजियाबाद में एक शख्स ने अपनी पत्नी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद भी उसी दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हत्या के बाद आरोपी ने अपनी पत्नी का सिर गोद में रखा और सेल्फी लेकर कई रिश्तेदारों को भेजी. जब तक महिला का छोटा भाई प्रवीण दौड़कर घर पहुंचा, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पत्नी को मारकर दी जान

यह घटना अंकुर विहार थाना क्षेत्र के शंकर विहार कॉलोनी में हुई. महिला का छोटा भाई प्रवीण काफी देर से उसे फोन कर रहा था. जब लगातार फोन रिसीव नहीं हुआ तो वह घर पहुंचा तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गया. उसकी बहन का शव बिस्तर पर पड़ा था और जीजा का शव लटक रहा था. प्रवीण ने तुरंत यूपी-112 को सूचना दी. इसके बाद डीसीपी विवेक चंद्र यादव समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

पत्नी की हत्या कर सिर अपनी गोद में रख ली सेल्फी

डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि पुलिस को घर में पति-पत्नी के शव पड़े होने की सूचना मिली थी. शुरुआती जांच के बाद पता चला कि मृतक श्याम गोस्वामी मूल रूप से एटा का रहने वाला था और गाजियाबाद की एक फैक्ट्री में काम करता था. वह अपनी पत्नी प्रिया और छह साल के बेटे के साथ किराए के मकान में रहता था.

 प्रिया नोएडा की एक कंपनी में काम करती थी. श्याम ने पहले दुपट्टे से प्रिया का गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर उसी दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को दोनों के गले में एक ही दुपट्टे के कुछ टुकड़े मिले. जब प्रिया का छोटा भाई घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था, जिससे साफ हो गया कि श्याम ने प्रिया की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली.

जॉब की जिद ने खत्म किया परिवार

प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि प्रिया की नौकरी को लेकर दंपति के बीच विवाद थे. श्याम को प्रिया का नोएडा में काम करना पसंद नहीं आया और उसने उसे नौकरी छोड़ने के लिए कहा. इस वजह से दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. कई बार प्रिया कई-कई दिनों तक नोएडा से गाजियाबाद घर नहीं आती थी.

 शुक्रवार को श्याम ने प्रिया की हत्या कर दी और उसका सिर अपनी गोद में रख लिया. इसके बाद उसने अपने मोबाइल से सेल्फी खींची और पांच-छह रिश्तेदारों को भेज दी. जब प्रिया की बड़ी बहन ने फोटो देखी तो वह हैरान रह गई और तुरंत प्रिया को फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई. इसके बाद प्रवीण घर पहुंचा और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp