Crime News: राजस्थान के धौलपुर जिले में दहेज प्रथा का एक गंभीर मामला सामने आया है. यहां एक बैंक मैनेजर के पद पर कार्यरत महिला की शादी में भारी दहेज लिया गया. इसके बाद, उसके पति और ससुराल वालों ने उसकी नौकरी छुड़वा दी और फिर से दहेज की मांग करने लगे. आरोप है कि जब वे मांग पूरी नहीं कर सके, तो महिला की हत्या कर दी गई. यह घटना जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के नादौली गांव की है, जहां 28 वर्षीय विवाहिता निकिता की मौत का आरोप उसके ससुराल पक्ष पर लगाया गया है. इस मामले की शिकायत निकिता के पिता ने पुलिस में की. पीड़ित पिता चंद्रभान सिंह सोलंकी का आरोप है कि उनकी बेटी के पति पवन, सास सुमन, ताऊ विजेन्द्र, देवर अभिषेक और अन्य परिजनों ने निकिता की गला दबाकर हत्या की और फिर उसकी डेडबॉडी को फांसी पर लटका दिया.
मुंबई में बैंक मैनेजर थी निकिता, शादी के बाद छोड़नी पड़ी नौकरी, राजस्थान में फिर ससुराल वालों ने जो किया, वो सुन दंग रह जाएंगे
Crime News: राजस्थान के धौलपुर जिले में दहेज प्रथा का एक गंभीर मामला सामने आया है. यहां एक बैंक मैनेजर के पद पर कार्यरत महिला की शादी में भारी दहेज लिया गया. इसके बाद, उसके पति और ससुराल वालों ने उसकी नौकरी छुड़वा दी और फिर से दहेज की मांग करने लगे
ADVERTISEMENT
• 05:03 PM • 05 Aug 2024
धौलपुर की निकिता मुंबई में थी बैंक मैनेजर
ADVERTISEMENT
परिवादी ने बताया कि उनकी पुत्री निकिता शादी के समय एचडीएफसी बैंक मुंबई में ब्रांच मैनेजर थी. निकिता की शादी 4 साल पहले 8 अक्टूबर 2020 को राजाखेड़ा उपखंड के नादौली गांव के पवन ठाकुर के साथ हुई थी. निकिता का पति पवन और उसके ताऊ विजेन्द्र ठाकुर की गुजरात में एवन आइसक्रीम के नाम से फैक्ट्री है. लेकिन शादी के बाद पवन और उसके परिजनों ने निकिता की बैंक की नौकरी छुड़वा दी.
शादी के बाद छोड़नी पड़ी नौकरी
शादी में नगद राशि और आभूषण दिए गए थे, लेकिन शादी के कुछ समय बाद निकिता के ससुराल वालों की दहेज की मांग बढ़ने लगी और वे समय-समय पर उसे पूरा करते रहे. इसके बाद ससुराल वाले फॉर व्हीलर गाड़ी की मांग करने लगे. मांग पूरी न होने पर निकिता का पति पवन, ताऊ विजेन्द्र, सास सुमन और देवर अभिषेक उसके साथ मारपीट और यातनाएं देने लगे. रिपोर्ट के मुताबिक, ससुराल वालों से समझाइश भी की गई, लेकिन वे नहीं माने और फॉर व्हीलर गाड़ी की मांग को लेकर निकिता को प्रताड़ित करना जारी रखा.
शादी के बाद बढ़ने लगी डिमांड
2 अगस्त को निकिता ने अपने पिता को फोन करके बताया कि उसके पति पवन ने परिजनों के कहने पर उसके साथ मारपीट की है. इसके बाद देर शाम को एक ग्रामीण मोहन सिंह परमार ने निकिता के पिता को कॉल करके अनहोनी की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद निकिता के पिता अपने परिजनों के साथ 3 अगस्त को मुंबई से धौलपुर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां निकिता मृत पाई गई. निकिता का 3 साल का बेटा भी है. जांच में पता चला कि पवन निकिता को पिछले महीने गुजरात से अपने गांव नादौली लाया था और वहीं उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT