वर्दी पहनकर लेडी कांस्टेबल ने किया ऐसा काम कि तुरंत SP ने कर दिया सस्पेंड, लेडी कॉन्स्टेबल का Video Viral

MP News: मध्य प्रदेश पुलिस की एक महिला कांस्टेबल को निजी कोचिंग के विज्ञापन में हिस्सा लेना भारी पड़ा. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद, उसे सस्पेंड कर दिया गया है. रतलाम जिले के पुलिस कप्तान ने इसकी जानकारी दी.

प्राइवेट कोचिंग का प्रचार करने पर कांस्टेबल सस्पेंड.

प्राइवेट कोचिंग का प्रचार करने पर कांस्टेबल सस्पेंड.

• 11:41 AM • 17 Aug 2024

follow google news

MP News: मध्य प्रदेश पुलिस की एक महिला कांस्टेबल को निजी कोचिंग के विज्ञापन में हिस्सा लेना भारी पड़ा. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद, उसे सस्पेंड कर दिया गया है. रतलाम जिले के पुलिस कप्तान ने इसकी जानकारी दी.

लेडी कांस्टेबल का Video वायरल

रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढा ने 'X' पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि सोशल मीडिया पर एक महिला कांस्टेबल को वर्दी में निजी कोचिंग संस्थान का प्रचार करते हुए देखा गया है, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई और उन्हें निलंबित कर दिया गया है. मामले की विभागीय जांच जारी है.

वर्दी पहनकर प्रचार करना पड़ा भारी

यह घटना रतलाम के नामली पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल अनीता रावत मीणा की है, जो नीमच जिले की रहने वाली हैं। वे अपनी नौकरी के साथ-साथ एमपी पुलिस सब इंस्पेक्टर (MPSI) की तैयारी भी कर रही हैं.

'X' पर आ रहे रिएक्शन

'X' पर 'एमपी युवा शक्ति' नामक एक हैंडल ने इस घटना पर तंज कसते हुए वीडियो के साथ लिखा कि अब खाकी वर्दी का काम केवल चौराहे पर ड्यूटी देना नहीं है, बल्कि निजी कोचिंग क्लास का प्रमोशन करना भी है. उन्होंने पुलिस विभाग से निवेदन किया कि चयनित पुलिसकर्मियों को वीडियो बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जाए.

Ad Video में क्या है ? 

वीडियो में एक कोचिंग के प्रचार के दौरान, सड़क पर ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात एक महिला कांस्टेबल से एक युवती पूछती है कि उसने पुलिस की तैयारी कहां से की. कांस्टेबल इंदौर की एक कोचिंग का नाम बताते हुए कहती हैं कि वह अभी भी वहां से MPSI की तैयारी कर रही हैं और सुझाव देती हैं कि अगर कोई और भी तैयारी करना चाहता है तो उनके यूट्यूब चैनल को चेक कर सकता है.

इस घटना पर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि वर्दी में ऐसा नहीं करना चाहिए और महिला कांस्टेबल को एक और मौका दिया जाना चाहिए, जबकि कुछ यूजर्स ने उनके खिलाफ की गई कार्रवाई को सही ठहराया है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp