गुजरात में बुराड़ी जैसी घटना, पूरे परिवार ने लगा ली फांसी, 2 दिन पहले मनाया बेटे का जन्मदिन, सुसाइड नोट में खुलासा?

Gujarat News: गुजरात के मोरबी में एक परिवार की सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है. जिस घर में दो दिन पहले तक खुशियां थीं और परिवार अपने बेटे के जन्मदिन की खुशी मना रहा था, वहां मंगलवार को सबकुछ बदल गया. एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली.

CrimeTak

• 05:39 PM • 07 Aug 2024

follow google news

Gujarat News: गुजरात के मोरबी में एक परिवार की सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है. जिस घर में दो दिन पहले तक खुशियां थीं और परिवार अपने बेटे के जन्मदिन की खुशी मना रहा था, वहां मंगलवार को सबकुछ बदल गया. एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही मोरबी एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है.

हार्डवेयर व्यापारी ने परिवार के साथ लगाई फांसी

मोरबी शहर के रावपर रोड पर चकिया हनुमान मंदिर के सामने वसंत प्लॉट में रहने वाले एक हार्डवेयर व्यापारी ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वालों की पहचान हरेश देवचंद कानाबार, उनकी पत्नी वर्षाबेन हरेशभाई कानाबार और बेटा हर्ष हरेशभाई कानाबार के रूप में हुई. पुलिस को घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कहा गया है कि परिवार की इस हरकत के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है. फिलहाल पुलिस सुसाइड नोट को जब्त कर मामले की जांच कर रही है.

बेडरूम, लिविंग रूम और किचन में झूल रही थीं लाशें

परिवार के करीबी लोगों का कहना है कि मृतक हरेशभाई की हार्डवेयर की दुकान थी और दो दिन पहले उनके बेटे हर्ष का जन्मदिन था. घर में धूमधाम से बेटे का जन्मदिन मनाया गया था, लेकिन अब इतना बड़ा हादसा हो गया. परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. सबसे पहले हरीश के भाई ने तीनों लाशें बेडरूम, लिविंग रूम और किचन में देखी थीं. एक साथ तीनों की लाशें झूलती देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई थी. उन्होंने तुरंत आनन-फानन में पुलिस को फोन किया और घटना के बारे में जानकारी दी.

पुलिस का बयान

पुलिस ने बताया कि पहली नजर में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन हम किसी भी अन्य संभावना को नकार नहीं रहे हैं. हम इस केस की जांच हर पहलू से करेंगे और पता लगाएंगे कि इन मौतों के पीछे का असली कारण क्या है. एसपी राहुल त्रिपाठी ने कहा कि इन मौतों के पीछे का असल कारण अभी तक सामने नहीं आ पाया है. इसकी जांच की जाएगी.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp