Delhi News: दिल्ली के करतारपुर गांव के 23 वर्षीय छात्र हिमांशु शर्मा को यूपी के बागपत में बेरहमी से मार डाला गया. इस घटना के बाद हिमांशु की मां ने किशोरी के माता-पिता, मामा और मौसेरे भाई समेत दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस के सामने गिरफ्तार आरोपियों ने हिमांशु का अपहरण कर हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है.
पड़ोसी से था बेटी का अफेयर, बाप ने रची खौफनाक साजिश, दिल्ली से गांव बुलाया और फिर जो हुआ आप सोच नहीं सकते
Delhi News: दिल्ली के करतारपुर गांव के 23 वर्षीय छात्र हिमांशु शर्मा को यूपी के बागपत में बेरहमी से मार डाला गया. इस घटना के बाद हिमांशु की मां ने किशोरी के माता-पिता, मामा और मौसेरे भाई समेत दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
ADVERTISEMENT
मृतक हिमांशु (फाइल फोटो)
• 04:57 PM • 08 Jul 2024
पड़ोसी से था बेटी का अफेयर
ADVERTISEMENT
हिमांशु की मां ने बागपत कोतवाली में तहरीर दी कि उनके बेटे का अफेयर पड़ोस में रहने वाली किशोरी के साथ था. शनिवार को दोपहर में हिमांशु का अपहरण किशोरी के पिता, उनके चार रिश्तेदार और चार अन्य लोगों ने कर लिया. रात करीब साढ़े दस बजे किशोरी की मां ने फोन करके बताया कि हिमांशु बागपत के गांव पाबला बेगमाबाद में है, जो किशोरी की ननिहाल है.
पिता ने रची खौफनाक साजिश
हिमांशु की मां और अन्य रिश्तेदार किशोरी की मां के साथ वहां पहुंचे और पास के जंगल में हिमांशु को अचेत अवस्था में पाया. उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. रास्ते में पुलिस को मिलने पर पूरी घटना बताई गई. पुलिस ने घटनास्थल से किशोरी के मामा सोहनपाल और मौसेरे भाई आकाश को गिरफ्तार कर लिया. जिला अस्पताल में हिमांशु को मृत घोषित कर दिया गया. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनका मकसद हिमांशु को डराना और किशोरी को परेशान न करने की धमकी देना था, लेकिन हिमांशु की मौत हो गई.
इकलौता बेटा था हिमांशु
हिमांशु अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उसकी एक छोटी बहन जिया शर्मा है. पिता सुशील काफी समय से लापता हैं और मां ही दोनों बच्चों को पाल रही थीं. हिमांशु की हत्या ने उसके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है और उन्होंने न्याय की मांग की है. इस घटना से गांव में भी सनसनी फैल गई है और लोग बहुत दुखी हैं.
ADVERTISEMENT