जिस लेडी डॉन का यूपी पुलिस को सालों से था इंतजार, अब ऐसे किया गिरफ्तार

लेडी डॉन के नाम से मशहूर महिला विजय लक्ष्मी चौधरी

Crime News

Crime News

20 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 20 2023 5:55 PM)

follow google news

Up Lady Down: उत्तर प्रदेश के बस्ती में पुलिस ने लेडी डॉन के नाम से मशहूर महिला विजय लक्ष्मी चौधरी को गिरफ्तार किया है. यह बताया गया है कि वह अधिकारियों से बचते हुए अवैध काला बाज़ार चला रही थी. पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एक संयुक्त टीम ने भ्रष्टाचार के आरोप में आठ महीने से फरार चल रही पूर्व ग्राम प्रधान विजय लक्ष्मी चौधरी को गिरफ्तार कर लिया, जिनके सिर पर 25,000 रुपये का इनाम था.

मामला सल्टौआ गोपालपुर विकास खंड के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पोखरभिटवा गांव का है. ग्राम पंचायत बिशुनपुर निवासी अजीत प्रताप सिंह ने 2015 से 2020 तक ग्राम पंचायत के मुखिया रहने के दौरान विकास कार्यों में अनियमितता और सरकारी धन के गबन की शिकायत की थी.

लेडी डॉन के नाम से मशहूर महिला विजय लक्ष्मी चौधरी

डीएम के निर्देश पर तत्कालीन जिला विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी व तहसीलदार भानपुर की चार सदस्यीय टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया था। इस मामले में मनरेगा व प्रथम राज्य वित्त से करीब 10 लाख रुपये के गबन की पुष्टि हुई थी.

इसके बाद, पुलिस ने तत्कालीन सहायक विकास अधिकारी, पंचायत, शिव कुमार लाल श्रीवास्तव की शिकायत के आधार पर, 19 फरवरी, 2023 को पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान विजय लक्ष्मी चौधरी के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया.

पुलिस ने राजन चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि ग्राम विकास अधिकारी रमाकांत वर्मा, निशात अफरोज (अब सेवानिवृत्त) और तकनीकी सहायक अशोक कुमार चौधरी ने जांच के दौरान सहयोग का आश्वासन देकर हाईकोर्ट से अपनी गिरफ्तारी पर स्टे ले लिया था। जाँच पड़ताल। था।

कोर्ट में पेशी के बाद विजय लक्ष्मी चौधरी को जेल भेज दिया गया. जांच के दौरान वह न तो खुद पुलिस के सामने पेश हुई और न ही पूछताछ में सहयोग किया. उसके लगातार फरार रहने के कारण उसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. एसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि लखनऊ से आई पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बुधवार रात आरोपी पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान को मुंडेरवा से पकड़ लिया। गुरुवार को उन्होंने उसे कोर्ट में पेश किया और बाद में जेल भेज दिया.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp