आगरा से अरविंद शर्मा की रिपोर्ट
UP News : आगरा में कावड़ लाकर जलाभिषेक करते हुए मंदिर की छत गिरी, 1 लड़की की मौत, कई घायल
Agra news : आगरा में मंदिर में हादसा, छत गिरने से 1 नाबालिग लड़की की मौत. कावड़ लाकर जलाभिषेक करने के दौरान हादसा.
ADVERTISEMENT
Agra News
07 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 7 2023 2:28 PM)
UP Agra News : उत्तर प्रदेश के आगरा में दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां के शाहगंज थाना क्षेत्र के राधे वाली गली में शिव मंदिर में कावड़ चढ़ाने पहुंचे भक्तों पर अचानक बरामदे की छत भरभरा कर गिर पड़ी. करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग मलबे में दब गए जबकि एक नाबालिग लड़की की मौत की खबर है. इस हादसे में करीब 7 लोग मलबे में दबकर घायल हुए हैं.
ADVERTISEMENT
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला. घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना 7 अगस्त सुबह करीब आठ बजे की है. शिव नगर के महावीर नगर में शिव मंदिर में सोमवार के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे. कांवड़ लेकर आए श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक करने के बाद पूजा-अर्चना कर रहे थे.
इसी दौरान मंदिर के बरामदे की छत भरभरा कर गिर गई. इससे वहां मौजूद श्रद्धालु मलबे में दब गए. लोगों में अफरातफरी और चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. उन्होंने मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम शुरू किया. हादसे की जानकारी पर पुलिस और अधिकारी भी पहुंच गए. पुलिस ने लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला. उन्हें अस्पताल भेजा. जहां नबालिग लड़की को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई गई है. बताया जा रहा है कि बरामदे की छत सीलन के चलते जर्जर हो गई थी. इसके कारण वह गिर गई. हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया. इस हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है. जिला प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि उनकी तरफ से हर संभव मदद की जा रही है.
ADVERTISEMENT