UP lakhimpur kheri protest News Update : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हिंसा के दौरान हुई मौत को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसान अभी भी शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि, इस बीच एक बड़ी खबर आई है. कहा जा रहा है कि किसानों और लखीमपुर खीरी प्रशासन के बीच समझौता हुआ है. लेकिन ये समझौता कुछ शर्तों पर आधारित है.
लखीमपुर खीरी हिंसा : किसान नेता और प्रशासन के बीच सशर्त समझौता, मृतकों के परिवार को 45-45 लाख की आर्थिक सहायता
UP lakhimpur kheri violence hinsa news update farmers government agree with conditions
ADVERTISEMENT
04 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)
दरअसल, यूपी प्रशासन ने हिंसा के दौरान मारे गए सभी मृतकों को 45-45 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. इसके अलावा मृतकों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का भी आश्वासन मिला है. घायलों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.
ADVERTISEMENT
हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस की निगरानी में होगी जांच
इसके अलावा पूरे मामले की हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस की निगरानी में जांच की जाएगी. इसे लेकर किसानों और प्रशासन के बीच सशर्त समझौता हुआ है. किसान नेता राकेश टिकैत और यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए समझौते की घोषणा की. इस घोषणा के बारे में एडीजी ने दावा किया कि मारे गए परिवार को 45 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा. साथ ही नौकरी दी जाएगी.
वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि इस पूरे मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का नाम एफआईआर में दर्ज हो चुका है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 10 से 11 दिन में प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी होगी. किसान नेता ने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो फिर किसान महापंचायत करेंगे. उन्होंने कहा कि अभी भी इंटरनेट सेवा में नहीं है. इसलिए घटना के कई वीडियो सामने नहीं आ पा रहे हैं.
ADVERTISEMENT