Russia Ukraine War update: यूक्रेन (Ukraine) राजधानी कीव में रूस (Russia) के हमले का तो करारा जवाब दे ही रहा है, साथ ही अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर उसकी घेरेबंदी में भी जुट गया है. यूक्रेन ने उसकी संप्रभुता और अखंडता पर आक्रमण को लेकर अब रूसी सरकार को हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (International Court of Justice) में घसीटा है.
यूक्रेन ने रूस के खिलाफ उठाया ये बड़ा कदम, अंतरराष्ट्रीय अदालत में हमले को बताया 'नरसंहार'
Russia Ukraine War Fourth Day update Live news : यूक्रेन (Ukraine) राजधानी कीव में रूस (Russia) के हमले का तो करारा जवाब दे ही रहा है, साथ ही अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर उसकी घेरेबंदी में भी जुट गया है
ADVERTISEMENT
27 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:14 PM)
ADVERTISEMENT
यूक्रेन उसे युद्ध अपराध और अन्य तरह के गंभीर आरोपों के तहत जवाबदेह ठहराने की कोशिश करेगा. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्डोमीर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ऑफ जस्टिस में रूस के खिलाफ इस मामले की जानकारी दी है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि उनके देश पर हमले के कारण रूस से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उसकी सीट छीन ली जानी चाहिए. यूक्रेन ने यह कदम ऐसे वक्त उठाया है, जब रूस का लगातार चौथे दिन कीव पर हमला जारी है.
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अंतरराष्ट्रीय न्यायालय रूस पर इतना दबाव बना सकती है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन युद्ध रोककर संघर्षविराम घोषित कर दें.
वर्तमान हालात को देखते हुए यह बिलकुल भी नहीं लगता है कि व्लादिमीर पुतिन अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का फैसला मानेंगे। वो हमले के पहले ही दिन यूक्रेन को कड़ा सबक सिखाने की धमकी दे चुके हैं। इतना ही नहीं, अमेरिका और बाकी पश्चिमी देशों ने पहले ही रूस पर इतना प्रतिबंध लगा दिया है कि पुतिन के पास इस फैसले को न मानने के सिवा कोई चारा नहीं बचा है
ADVERTISEMENT