Udaipur Kanhaiya Lal Murder: ' कन्हैया के शरीर में 26 गंभीर वार के निशान,13 जगह गंभीर रूप से काटने के निशान'

Udaipur Kanhaiya Lal Murder : पोस्टमार्टम रिपोर्ट (postmortem report ) के मुताबिक, कन्हैया के शरीर में 26 गंभीर वार के निशान पाए गए है। साथ साथ 13 जगह गंभीर रूप से काटने के निशान मिले है।

CrimeTak

29 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:21 PM)

follow google news

Udaipur Kanhaiya Lal Murder: उदरपुर हत्याकांड में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि कन्हैया की गर्दन रेत कर अलग की दी गई थी। उसके शरीर में 26 गंभीर वार पाए गए है, जिसमें 13 जगहों पर गंभीर रूप से काटा गया है। यानी साफ हो गया है कि बड़ी बेरहमी से उसका कत्ल किया गया।

उधर, सासंद राज्यवर्धन सिंह ने भी इसे आतंकी घटना करार दिया है। उन्होंने इस दौरान राजस्थान सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने मांग की है कि इस घटना की गंभीरता से जांच होनी चाहिए और जो जो दोषी है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, हत्याकांड को लेकर राजस्थान के मंत्री ने दो टूक कहा है कि आरोपियों को तुरंत ठोक देना चाहिए। राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, ''4 दिन के अंदर अंदर इनको फांसी पर लटका देना चाहिए। इस घटना के बाद मैं गुस्से से उबल रहा हूं। देश में धर्म के नाम पर कट्टरता बर्दाश्त नहीं होनी चाहिए।'' ये बातें उन्होंने हमारे सहयोगी चैनल से बातचीत में कही।

आरोपियों की पहचान गौस मोहम्मद और रियाज के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज और मोहम्मद गौस मुस्लिम कट्टरपंथी संगठन दावते इस्लाम से जुड़े हैं। दावते इस्लामी पाकिस्तान के कराची से चलने वाली चैरिटी के नाम पर बनी संस्था है। यह दुनिया भर में सुन्नी कट्टरपंथ को बढ़ावा देते हैं।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp