Udaipur News : दर्ज़ी की हत्या का मामला: आरएसएस से जुड़े मुस्लिम संगठन ने हत्यारों को मौत की सज़ा देने की मांग की

दर्ज़ी की हत्या का मामला: आरएसएस से जुड़े मुस्लिम संगठन ने हत्यारों को मौत की सज़ा देने की मांग की

CrimeTak

30 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:21 PM)

follow google news

Udaipur Kanhaiya Lal Case : मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) ने बुधवार को राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में एक दर्ज़ी की नृशंस हत्या करने वालों को ‘‘आतंकवादी और शैतान’’ बताते हुए उन्हें मौत की सज़ा दिए जाने की मांग की। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े संगठन ने एक बयान में कहा कि ‘‘बर्बर’’ घटना के अपराधियों ने इस्लाम को ‘‘अपमानित’’ किया है और भारत तथा दुनिया के अन्य हिस्सों में ‘‘शांतिप्रिय’’ मुसलमानों को ‘‘अपमानित और शर्मसार’’ किया है। एमआरएम ने कहा, ‘‘मंच इस तरह की जघन्य हत्या से गहरा सदमे में है और इसकी कड़ी निंदा करता है।’’

उल्लेखनीय है कि उदयपुर के धानमंडी थानाक्षेत्र में सोमवार को दो व्यक्तियों ने कन्हैयालाल नामक एक दर्ज़ी की गला काटकर हत्या कर दी थी तथा सोशल मीडिया पर एक वीडियो में कहा कि उन्होंने ‘‘इस्लाम के अपमान’’ का बदला लेने के लिए ऐसा किया। घटना से सांप्रदायिक तनाव पैदा होने के बाद उदयपुर शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

वीडियो क्लिप में एक व्यक्ति को यह कहते सुना जा सकता है कि उसने एक आदमी का सर कलम कर दिया है। उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धमकी देते हुए कहा कि ‘‘उनका छुरा उन (मोदी) तक भी पहुंचेगा।’’ बयान में कहा गया, ‘‘मंच की मांग है कि इन आतंकवादियों और शैतानों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जानी चाहिए। उन्हें उनके द्वारा किए गए बर्बर अपराध के लिए फांसी की सज़ा दी जानी चाहिए। सरकार को एक फास्ट ट्रैक अदालत के जरिये मामले को अंजाम तक पहुंचाना चाहिए।’’

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp