Udaipur Kanhaiya Lal Murder: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने उदयपुर हत्याकांड पर बुलाई सर्वदलीय बैठक

Udaipur Kanhaiya Lal Murder: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने उदयपुर हत्याकांड पर बुलाई सर्वदलीय बैठक है।जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा, 'यह काम न सिर्फ कायरता का है, बल्कि इस्लाम के खिलाफ भी है।'

CrimeTak

29 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:21 PM)

follow google news

Udaipur Kanhaiya Lal Murder : राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने उदयपुर हत्याकांड पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि ये बैठक शाम 5 बजे बुलाई गई है। इससे पहले बीजेपी के सासंद राज्यवर्धन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्याकांड के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया था।

अशोक गहलोत ने कहा, 'उदयपुर की घटना पर आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि घटना प्रथम दृष्टया आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है। दोनों आरोपियों के दूसरे देशों में भी संपर्क होने की जानकारी सामने आई है।'

गहलोत सरकार ने उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या के मामले में आरोपियों को त्वरित गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों को तोहफा दिया है।

उधर, दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम ने उदयपुर में टेलर की बेरहमी से हुई हत्या के मामले में बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, यह काम न सिर्फ कायरता का है, बल्कि इस्लाम के खिलाफ भी है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp