Terrorist Talib Hussain shah: जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) के रियासी (Reasi) जिले से रविवार को ग्रामीणों ने 2 आतंकी पकड़े. इनके पास से 2 एके सीरीज की राइफल, 7 ग्रेनेड, एक पिस्टल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है. ग्रामीणों ने आतंकियों को पुलिस के हवाले कर दिया है.
वांटेड आतंकी निकला BJP आईटी सेल का इंचार्ज, AK-47 और ग्रेनेड बरामद
lashkar Terrorist Jammu Social Media in charge BJP: गिरफ्तार आंतकी की पहचान तालिब हुसैन शाह. पुलिक के अनुसार गिरफ्तार आतंकी कभी जम्मू में बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा का सोशल मीडिया प्रभारी भी था.
ADVERTISEMENT
04 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:21 PM)
ADVERTISEMENT
पकड़े गए आतंकियों के नाम तालिब हुसैन और अमद डार है. तालिब राजौरी का रहने वाला है तो वहीं अहमद डार बारामूला का निवासी है. दोनों को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के रियासी जिले के तुकसान गांव से पकड़ा गया है. दोनों ही आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय सदस्य हैं.
9 से 27 मई तक रहा बीजेपी (BJP) में शामिल
जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आतंकियों में से एक तालिब हुसैन भाजपा में भी घुसपैठ कर चुका है. वह जम्मू प्रांत में अल्पसंख्यक मोर्चे ( minority front ) का आईटी और सोशल मीडिया सेल प्रभारी भी बनाया गया था. हालांकि, भाजपा की तरफ से कहा गया है कि वह केवल 18 दिनों के लिए पार्टी के साथ जुड़ा रहा. तालिब 9 मई को भाजपा में शामिल हुआ और 27 मई को इस्तीफा दे दिया था.
ग्रामीणों को मिलेगा 7 लाख का इनाम
जम्मू कश्मीर के इन आतंकियों को पकड़ने वाले ग्रामीणों को राज्यपाल ने 5 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है. वहीं, डीजीपी ने भी ग्रामीणों को 2 लाख रुपए देने की घोषणा की है.
ADVERTISEMENT