श्रीनगर में शुक्रवार रात आतंकियों ने पुलिस टीम पर एक बड़ा हमला किया. यह हमला श्रीनगर के नाटीपोरा इलाके में हुआ. इस घटना के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकी मारा गया.
श्रीनगर में पुलिस टीम पर आतंकी हमला, जवाबी कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी ढेर, दूसरा फरार
Terrorist attack in Srinagar one terrorist killed by police other terrorist absconding
ADVERTISEMENT
08 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)
उसके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए, जबकि आतंकी का दूसरा साथी भाग निकला. मारे गए आतंकी के पास से एक आईडी कार्ड मिला है. इससे पता चला कि वह सोपिया का रहने वाला था.
ADVERTISEMENT
मृत संदिग्ध आतंकवादी का नाम आकिब बशीर था. दावा किया जा रहा है कि यह प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था. फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और भागे हुए आतंकवादी की धरपकड़ तेज कर दी है.
आसपास के इलाके में आतंकी की तलाश शुरू की गई है, और लोगों को भी अलर्ट कर दिया गया है, ताकि किसी को कोई नुकसान ना हो. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद से पुलिस काफी अलर्ट है.
ADVERTISEMENT