तालिबानियों ने कर दिया एक आदमी का रेप!

Talibani Fighter Raped a Gay man

CrimeTak

31 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)

follow google news

जब से तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा किया है तब से कई भयानक तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। लोग देश छोड़ भाग रहे हैं, क्योंकि इन तालिबानियों को कुछ भरोसा नहीं, पता नहीं कब क्या कर दें। अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल (Kabul) से ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां तालिबानियों (Taliban) ने एक शख्स को पहले पीटा और फिर उसका रेप (Rape) कर दिया।

तालिबानियों ने कैसे किया रेप?

सिर्फ औरतें ही नहीं, तालिबान राज में पुरुष भी खतरे में हैं, तो क्या हुआ वो अगर LGBT कम्यूनिटी से था। एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ तालिबानियों ने एक गे (Gay) शख्स को पीटा और फिर उसके बाद उसका रेप (Rape) किया, वो इतने में ही नहीं रुके, उन्होंने शख्स से उसके पिता का नंबर लिया और उन्हें बताया कि उनका बेटा समलैंगिक है।

अफगानिस्तान में कहां का है मामला?

ये पूरा मामला अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul) का है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कई समलैंगिक लोग अफगानिस्तान में अपनी पहचान छुपाने पर मजबूर हो गए हैं क्योंकि उन्हें तालिबानियों से बड़ा खतरा है। बताया जा रहा है कि तालिबानी समलैंगिक लोगों की जान लेने पर तुले हुए हैं, ऐसा ही एक प्रताड़ना का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक दो तालिबानी आतंकवादियों ने एक समलैंगिक शख्स से दोस्ती करने का नाटक किया और फिर उसे उनके पास मिलने के लिए बुलाया। शख्स अपने घर पर ही छुपा रहता था, जब उन्हें तालिबानियों पर विश्वास हो गया तो वो उनसे मिलने गया मगर उन दोनों तालिबानियों ने उससे मिलते ही उसकी खूब पिटाई की और फिर उसका रेप कर दिया। इसके बाद उन्होंने उस शख्स से उसके पिता का नंबर मांगा जिससे वो उन्हें ये बता सकें कि उनका बेटा गे है।

ऐसे हुआ रेप का खुलासा

इस घटना का खुलासा अफगानिस्तान के राइट्स एक्टिविस्ट अर्तेमिस अक्बरी ने किया है जो तुर्की में रह रहा है मगर वो पीड़ित से संपर्क में है। उसने बताया इस तरह की घटना बस एक छोटा सा उदाहरण है ये जानने के लिए कि तालिबान शासन में समलैंगिक लोगों का जीवन कितना मुश्किल है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp