Russia Ukraine War Live Update News : रूस अब यूक्रेन पर खतरनाक तरीके से अटैक कर रहा है. दूसरे दिन भी रूस का तेज आक्रमण जारी है. शुक्रवार यानी 25 फरवरी की सुबह भी यूक्रेन की राजधानी कीव में 7 बड़े धमाके हुए. इसके साथ ही रूस ने यूक्रेन के स्नैक आईलैंड पर कब्जा करने का दावा किया है.
Russia Ukraine War : कीव से सिर्फ 32 किमी दूर रूसी टैंकर, यूक्रेन ने खुद ही उड़ा लिए 3 पुल
अब सिर्फ इतने दिनों में रूसी सेना कर सकती है यूक्रेन के कीव पर कब्जा, जानिए यूक्रेन ने खुद के 3 पुल क्यों उड़ाए Russia Ukraine War : Russian tanker just 32 km away from Kiev latest war news
ADVERTISEMENT
25 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:14 PM)
ये अटैक मिसाइल से किए गए. जिससे काफी नुकसान होने की बात सामने आई है. अंडरग्राउंड शेल्टर में छुपे लोग इन धमाकों से दहल गए. वहीं, रूसी टैंकर लगातार कीव की तरफ बढ़ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी कीव से मजब 32 किमी की दूरी पर रूसी टैंकर हैं. इसे देखते हुए यूक्रेन की सेना ने अपने ही तीन पुल उड़ा दिए. ये पुल कीव को जोड़ते थे. ये पुल इसलिए विस्फोट से उड़ाए गए ताकी रूसी टैंक कीव तक नहीं पहुंच सके.
4 दिनों में रूस कर सकता है कीव पर कब्जा
वहीं, ये भी आशंका जताई जा रही है कि रूस सेना अगले 4 दिन के भीतर ही कीव पर कब्जा कर लेगी. वहीं, इस पूरी घटना पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की पूरी तरह से बेबस नजर आ रहे हैं.
उन्होंने कहा है कि रूसी हमले में यूक्रेन के 137 लोगों की मौत हो गई वहीं 316 लोग घायल हुए हैं. इस बीच, यूक्रेन की सेना का दावा है कि उन्होंने दो रूसी पैराट्रूपर पकड़ लिए हैं. जिस मेलिटोपोल शहर पर रूस के कब्जे की बात सामने आई थी. उसे लेकर यूक्रेन ने दावा किया है कि वो उसकी सेना ने फिर से मेलिटोपोल पर कब्जा कर लिया है. वहीं, स्नेक आईलैंड पर रूसी सेना ने कब्जा जमाने का दावा किया है.
अमेरिकी मदद नहीं मिलने से यूक्रेन लाचार
इस बीच, अब अमेरिका ने भी यूक्रेन की मदद करने से इंकार कर दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने हाथ खड़े कर दिए हैं. ऐसे में यूक्रेन पूरी तरह से बेबस नजर आ रहा है. यूक्रेन ने यह भी कहा है कि मुश्किल हालात में उन्हें अकेला छोड़ दिया गया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस से लड़ाई में उनको अकेले छोड़ दिया गया है. उन्होंने दावा किया है कि रूसी हमले में यूक्रेन के 137 लोगों की मौत हो गई वहीं 316 जख्मी हैं.
वहीं, यूक्रेन में रूस के हमले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. रूस ने यूक्रेन के पावर प्लांट चेर्नोबिल पर कब्जा जमा लिया है.
ADVERTISEMENT