Russia Ukraine Power Index : रूस और यूक्रेन के बीच वॉर शुरू हो गया है. ऐसे में एक सवाल दिमाग में आना लाजमी है कि कौन देश कितना ताकतवर है. वैसे तो यूक्रेन काफी कमजोर माना जा रहा है. लेकिन जिस तरह से यूक्रेन ने पीठ नहीं दिखाने की बात कही है. पर दोनों देशों की ताकत की तुलना करें तो ज्यादातर मामलों में रूस की तुलना में यूक्रेन 10 प्रतिशत भी नहीं है.
Russia Ukraine Conflict : ताकतवर देश रूस के सामने यूक्रेन की सेना में कितना है दम, जानें पूरी डिटेल
रूस के पास 1543 हेलिकॉप्टर्स तो यूक्रेन के पास सिर्फ 112 हेलिकॉप्टर्स. रूस के पास 8.5 लाख सैनिक, यूक्रेन के पास सिर्फ 2 लाख. Read more Russia-Ukraine Conflict, world news on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
24 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:14 PM)
ऐसे में सवाल ये भी आता है कि ताकतवर रूस के सामने आखिर यूक्रेन कब तक टिक सकता है. ऐसे तमाम सवालों को लेकर हाल में ग्लोबलफायर पावर डॉट कॉम (Global Fire Power) ने एक इंडेक्स जारी किया था.
ADVERTISEMENT
दुनिया में दूसरे नंबर का ताकतवर देश है रूस
उस इंडेक्स के अनुसार, ताकतवर की सूची में रूस दुनिया के 140 देशों की सूची में दूसरे स्थान पर है. वहीं, यूक्रेन 22वें नबंर पर है. यानी रूस और यूक्रेन दोनों के पावर में बड़ा फासला है.
वहीं, आबादी के मामले में रूस 9वें और यूक्रेन 34वें स्थान पर है. रूस की 14.23 करोड़ आबादी है तो यूक्रेन की आबादी 4.37 करोड़ है. यानी दोनों देशों की आबादी में करीब 9.85 करोड़ का अंतर है.
ग्लोबल फायर पावर डॉट कॉम के अनुसार, रूस के पास कुल मिलाकर 1543 हेलिकॉप्टर्स (Helicopters) हैं. वहीं, इसके तुलना में यूक्रेन के पास 10 फीसदी से भी कम हेलिकॉप्टर्स हैं. यानी यूक्रेन के पास सिर्फ 112 हेलिकॉप्टर्स ही हैं. रूस हेलिकॉप्टर्स के मामले में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है. वहीं, यूक्रेन की रैंकिंग 34वीं है. रूस के 1543 में 544 हेलिकॉप्टर हमला करने में सक्षम हैं. जबकि, यूक्रेन के सिर्फ 34 हेलिकॉप्टर ही हमला कर सकते हैं.
रूस के पास 8.5 लाख सैनिक, यूक्रेन के पास सिर्फ 2 लाख
रूस के पास एक्टिव सैनिकों की संख्या 8.50 लाख है. वहीं, रूस की तुलना में यूक्रेन के पास एक्टिव सैनिकों की संख्या करीब एक चौथाई यानी 25 प्रतिशत ही है. मतलब यूक्रेन के पास एक्टिव सैनिकों की संख्या सिर्फ 2 लाख ही है.
पर यहां चौंकाने वाली बात ये है कि दोनों ही देशों के पास रिजर्व सैन्य बल बराबर हैं. दोनों देशों के पास रिजर्व सैन्य बल 2.50 लाख है. इसके अलावा रूस के पास पैरामिलिट्री फोर्स 2.50 लाख है, जबकि यूक्रेन के पास सिर्फ 50 हजार ऐसी फोर्स है.
मैनपावर में भी रूस काफी आगे
ग्लोबल फायर पावर डॉट कॉम के मुताबिक, रूस अपने मौजूदा मैनपावर की ताकत के मामले में 9वें स्थान पर है. वहीं, यूक्रेन 29वें स्थान पर है. यानी मैनपावर में भी यूक्रेन काफी पीछे है. दोनों देशों के मैनपावर में करीब 6.97 करोड़ से ज्यादा का अंतर है. यूक्रेन की मैनपावर 2.23 करोड़ से ज्यादा है. इनमें से 1.56 करोड़ लोग ही फिट फॉर सर्विस हैं.
एयरफोर्स में भी रूस दुनिया में दूसरा ताकतवर देश
इस इंडेक्स के अनुसार, रूस की एयरफोर्स पूरी दुनिया में दूसरे स्थान पर है. रूस के पास कुल 4173 एयरक्राफ्ट हैं. जबकि एयरफोर्स के मामलेम यूक्रेन की रैंकिंग 31वीं है. यूक्रेन के पास सिर्फ 318 एयरक्राफ्ट हैं.
रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि रूस के पास कुल फाइटर जेट की संख्या 772 हैं, जबकि यूक्रेन के पास सिर्फ 69 फाइटर जेट्स हैं. इस तरह रूस की तुलना में सिर्फ 10 प्रतिशत ही फाइटर जेट्स यूक्रेन के पास हैं. ऐसे में यूक्रेन किसी भी सैन्य ताकत के मामले में रूस के सामने नहीं टिकता है. लेकिन हौसले के मामले में यूक्रेन ने कई बड़े दावे किए हैं.
ADVERTISEMENT