Rajasthan Crime Murder news : राजस्थान के पाली जिले के जालौर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एकतरफा प्यार में सनकी आशिक ने करवाचौथ वाले दिन एक महिला पर कुल्हाड़ी से दर्जनों हमले किए. वो तक तक कुल्हाड़ी से मारता रहा जब तक वो मर नहीं गई. महिला की मौत के बाद उसके गले से लिपटकर रोने लगा.
सनकी आशिक़ : करवाचौथ वाले दिन ही महिला पर दर्जनों बार कुल्हाड़ी से किया हमला, मरने के बाद शव से लिपटकर रोता रहा
राजस्थान (Rajasthan) के पाली जिले एकतरफ़ा प्यार के चलते एक युवक ने एक महिला की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी, और फिर शव से लिपटकर रोने लगा, मौके से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, Get more on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
25 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)
बताया जा रहा है कि घटना से पहले जब तक महिला की सांसें चलती रही तब तक वो विरोध करती रही. इसे देख कुछ लोग मदद के लिए भी आए, लेकिन सनकी आशिक पर खून सवार था. आसपास आने वाले लोगों पर भी वो कुल्हाड़ी से हमले की धमकी देता था. जिस वजह से लोग तमाशा देखते रहे.
ADVERTISEMENT
बस ये कहता रहा, आज मैं तुझे मार दूंगा
Crime News : घटना के दौरान मौजूद रहे लोगों ने बताया कि आरोपी सनकी आशिक हमला करते हुए बार-बार ये कह रहा था कि आज मैं तुझे मार दूंगा. जिंदा नहीं छोड़ूंगा. वो तब तक हमला करता रहा जब तक महिला की सांसें चलती रही. फिर महिला के शव से लिपटकर रोने लगा. इस खौफनाक मंजर को देख वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो भी सनकी आशिक शव से लिपटा हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
महिला से 10 साल छोटी उम्र का है आरोपी सनकी
Murder News : यह घटना जालौर के थांवला गांव के पास की है. यहां रहने वाली महिला 32 साल की महिला शांति के दो बेटे भी हैं. वहीं, आरोपी युवक गणेश की उम्र करीब 22 साल है. यानी महिला की उम्र से करीब 10 साल छोटा. बताया जा रहा है कि वो महिला से एकतरफा प्यार करता था. वह बार-बार महिला पर मिलने और उसके साथ रिलेशन बनाने का दबाव बनाता था. लेकिन महिला हर बार इंकार कर देती थी.
इसीलिए सनकी युवक गणेश ने करवाचौथ वाले दिन 24 अक्टूबर को कुल्हाड़ी लेकर महिला के पास पहुंच गया और कहा कि आज तुझे जान से मार कर ही रहूंगा. इसके बाद उस पर खून सवार हो गया और आरोपी ने चिल्लाते हुए महिला की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला करने लगा. वह उसके शरीर पर तब तक हमला करता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई.
ADVERTISEMENT