Rajasthan Crime News : राजस्थान के पाली जिले में एक युवक ने अपने बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर दी. असल में भाभी के प्रेम प्रसंग में पागल हुए इस शख्स ने अपने भाई का मर्डर किया और फिर कुल्हाड़ी से उसकी लाश के कई टुकड़े किए. धड़ वाले हिस्से को नाले में पत्थर से बांधकर फेंक दिया और बाकी हाथ-पैर और सिर वाले हिस्से को जमीन में गाड़कर उस पर पौधे लगा दिए थे. हैवानियत की सारी हदें पार कर मर्डर करने की ये घटना राजस्थान के पाली जिले के छोटे से गांव ठाकुरवास की है. जहां देवर मदन मेघवाल (33) ने अपनी ही भाभी को प्यार के झांसे में फंसाकर भाई जोगेन्द्र मेघवाल (35) की हत्या कर दी. दरअसल, जोगेंद्र मेघवाल नौकरी करने घर से दूर निम्बेहड़ा जाता है. उस दौरान कुछ दूरी पर रहने वाला भाई मदन मेघवाल का उनके घर पर आना जाना और बढ़ जाता है. इस तरह दोनों में प्यार हो जाता है. जब इसकी भनक जोगेन्द्र के पिता को लगी तो उन्होंने बहू को अपने बेटे के पास भेज दिया.
भाभी के प्यार में बड़े भाई को कुल्हाड़ी से काटा, सिर व हाथ-पैर को मिट्टी में दफना लगाया आम का पौधा
Pali Crime News : भाभी से अवैध संबंध, भाई को कुल्हाड़ी से कई टुकड़ों में काट डाला. सिर को दफनाकर लगाया आम का पौधा. सनसनीखेज मर्डर मिस्ट्री
ADVERTISEMENT
crime news
19 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 19 2023 7:00 PM)
ADVERTISEMENT
भाभी से बात नहीं हुई तो कर दी भाई की हत्या
Murder News : बहू के करतूत के बारे में ससुर को भनक लगने के बाद वो अपनी बहू को निम्बाड़ा अपने बेटे के पास भेज देते हैं. जिसकी वजह से मदन अपनी प्रेमिका भाभी से ना तो मिल पाता है और ना बात कर पाता है. मदन को लगा था कि जोगेन्द्र उसके प्यार में रोड़ा बन रहा है. जिससे गुस्साए मदन अपने भाई को मारने की साजिश रचता है. भाई पर खुन्नस की वजह से उसने मर्डर करने की खतरनाक साजिश रच डाली. अपनी भाभी से ना मिल पाने की सजा मदन ने अपने भाई को दे दी. दरअसल, 11 जुलाई को पार्टी करने के बहाने से मदन अपने भाई को पास की एक जगह बोरीमादा ले जाता है. पहले वो अपने भाई को खूब शराब पिलाता है और फिर मर्डर करता है.
कुल्हाड़ी से पहले सिर काटा फिर धड़ से हाथ पैर, लाश पर लगाया आम का पेड़
Crime News : उसके बाद कुल्हाड़ी से उसके गले को काटकर धड़ से अलग कर देता है. इसके बाद धड़ से उसी कुल्हाड़ी की मदद से दोनों हाथ और पैर को काटकर अलग कर देता है. इसके बाद सिर्फ धड़ वाले हिस्से को पास के एक बड़े नाले में फेंकने की साजिश रचता है. पानी में धड़ वाला हिस्सा डूब जाए इसलिए उसके साथ पत्थर भी बांध देता है.
इसके बाद सिर और कटे हुए हाथ और पैर को एक बोरी में डाल देता है. फिर उस बोरी को अपने गांव के भेरुनाथ मंदिर के पास एक बगीचे में लेकर जाता है जहां वो गड्ढा खोदकर उसे दफना देता है. असल में वो चाहता था कि अगर सिर और धड़ को अलग अलग फेंक देंगे तो पहचान नहीं हो पाएगी. इसके अलावा सिर को गड्ढे में दफनाकर उस पर आम के पौधा लगा देता है ताकि किसी को पता ना चले.
पिता के शक की वजह से पकड़ा गया कातिल
Murder News : असल में घटना से पहले ही पिता को ये शक हो गया था कि अपनी ही भाभी से उसके देवर का कुछ चक्कर चल रहा है. इसके अलावा घटना वाले दिन दोनों को एक साथ बाइक पर जाते हुए भी देखा था. उसके बाद से ही बड़े भाई का पता नहीं चल पा रहा था. इसलिए पिता ने अपने ही छोटे बेटे पर शक जताया. जिसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो पूरी घटना का खुलासा हुआ.
NOTE : ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रही काजल पाठक ने लिखी है.
ADVERTISEMENT