इन तस्वीरों में एंकर बुलेटिन पढ़ रहा है और उसके पीछे सात-आठ तालिबान के आतंकी खड़े हुए हैं । दरअसल तालिबान का एक कमांडर अफगानिस्तान के न्यूज चैनल पीस टीवी में इंटरव्यू के लिए आया था।
क्राइम तक के कैमरे से देखिए अफ़ग़ानिस्तान की तस्वीरें
pictures on Afghanistan current situatuion
ADVERTISEMENT
30 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)
ADVERTISEMENT
एंकर इस ट्रांसमिशन में लोगों को बता रहा था कि तालिबान से डरने की जरुरत नहीं है, हालात काबू में हैं। हालांकि उसके चेहरे से साफ झलक रहा था कि वो खुद ही काफी डरा हुआ है। उसके पीछे खड़े तालिबान आतंकी लगातार उसे घूरे जा रहे थे।
तालिबान ने दावा किया था कि वो प्रेस की आजादी पर कोई कतरन नहीं लगाएंगे लेकिन जिस तरीके से तालिबान के कमांडर हथियारबंद आतंकियों के साथ न्यूज चैनल के स्टूडियो में घुसते हैं और live के दौरान भी तालिबान आतंकी एंकर के पीछे रहते हैं वो प्रेस की आजादी की अलग कहानी बयान करते हैं।
विस्फोटकों से भरी इस कार को अमेरिकी ड्रोन ने अपना निशाना बनाया और कार में बैठे लोगों और कार को तबाह कर डाला। कार के अंदर साफ नजर आ रहा है कि रॉकेटनुमा शेल उसमें पड़े हुए हैं। अक्सर आतंकी इस तरह के शैल्स में विस्फोटक भरकर आईडी बनाते हैं और उसे हमले में इस्तेमाल करते हैं।
इस हमले में कार में सवार सुसाइड बॉम्बर के मारे जाने की खबर है। हालांकि तालिबान ने इस हमले पर नाराजगी जताई है जबकि अमेरिका के मुताबिक उन्होंने आत्मरक्षा में इस हमले को अंजाम दिया वर्ना एक बार फिर आतंकी अमेरिकी नागरिकों और सैनिकों को निशाना बना सकते थे।
ये तस्वीरें बयान करने के लिए काफी है कि तालिबान के काबुल पहुंचने के 15 दिन बीत जाने के बाद हालात सुधरने के बजाय बिगड़ रहे हैं। तालिबान अफगानिस्तान में सब ठीक करने का दावा कर रहा है लेकिन अफगानिस्तान में हिंसा की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।
सारी दुनिया के देश मे अफगानिस्तान के हालातों पर नजर रखे हुए हैं । 31 अगस्त तक अमेरिका ने अफगानिस्तान छोड़ने का वायदा किया है लेकिन ऐसा होना मुश्किल लग रहा है। दूसरी तरफ तालिबान ने भी कह दिया है कि 31 अगस्त के बाद भी अफगानिस्तान में फंसे दूसरे देशों के नागरिक और अफगानी लोग देश छोड़कर जा सकते हैं।
ADVERTISEMENT