पाकिस्तान : पंजाब प्रांत के जुलूस में बम विस्फोट, 3 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

Pakistan bomb blast news update

CrimeTak

19 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)

follow google news

Bomb Blast in Pakistan : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक जुलूस में बम ब्लास्ट हुआ. इस धमाके में 3 लोगों की मौत और 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि पंजाब प्रांत के बहावलनगर (Bahawalnagar) में शिया समुदाय के जुलूस में ये धमाका हुआ.

इस घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि कई लोग तो भगदड़ में घायल हुए हैं. इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन राहत-बचाव कार्य काफी धीमा होने की वजह से कई लोगों को सड़क किनारे ही बैठकर काफी देर तक इंतजार करना पड़ा.

इस घटना को लेकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर लापरवाही की शिकायत भी की है. फिलहाल, जहां बम धमाका हुआ वहां के पूरे हिस्से को घेर लिया गया है. पाकिस्तान पुलिस पूरे इलाके में छानबीन कर रही है. पुलिस को आशंका है कि शिया समुदाय को निशाना बनाया गया है.

इस इलाके के चश्मदीदों ने कहा कि शहर में धमाके के बाद से तनाव बढ़ गया है. क्योंकि शिया समुदाय पर जानबूझकर निशाना बनाया गया है. चश्मदीद ने बताया है कि विस्फोट उस समय हुआ जब जुलूस मुहाजिर कॉलोनी नामक भीड़भाड़ वाले इलाके से गुजर रहा था. ऐसे में जुलूस के अलावा कॉलोनी में रहने वाले लोग भी घायल हुए.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp