Andhra Pradesh Crime News: आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां बी फार्मा के दो छात्रों ने एक व्यक्ति का ऑपरेशन किया जिसमें व्यक्ति की मौत हो गई. नेल्लोर के लॉज में गुरुवार को सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी की गई. मामला तब सामने आया जब लॉज के कर्मचारियों को कमरे के अंदर व्यक्ति का शव मिला.
लड़की बनने की चाहत में मौत : सस्ती सर्जरी करने वाला यहां से वीडियो देख करने लगा सेक्स चेंज, गई जान
Crime News in Hindi: यहां बी फार्मा के दो छात्रों ने एक व्यक्ति का ऑपरेशन किया जिसमें व्यक्ति की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
28 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:14 PM)
BPharm students perform sex change operation
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 28 वर्षीय श्रीकांत के रूप में हुई है. श्रीकांत शादीशुदा थे और अपनी पत्नी को छोड़ दिया था. वह अकेला रह रहा था. इस दौरान वह फार्मेसी के छात्रों के संपर्क में आया. श्रीकांत ने इस दौरान इन दोनों छात्रों से जेंडर चेंज पर बात की.
ADVERTISEMENT
ऑपरेशन के लिए ऐसे किया था तैयार
बताया जा रहा है कि बी फार्मा के छात्र मस्तान औऱ जीवा ने सस्ते दाम में लिंग परिवर्तन के लिए श्रीकांत को मना लिया और सफलतापूर्वक सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी का आश्वासन दिया.
इसके बाद दोनों छात्र श्रीकांत को लेकर एक निजी लॉज में पहुंचे. यहां जीवा और मस्तान ने यूट्यूब देखकर श्रीकांत का ऑपरेशन शुरू किया. बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के दौरान अधिक खून बहने से श्रीकांत की मौत हो गई.
श्रीकांत सेक्स चेंज कराकर मुंबई जाना चाहता था
पुलिस ने यूट्यूब देखकर ऑपरेशन करने वाले छात्र मस्तान और जीवा दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. उधर, बताया जा रहा है कि श्रीकांत प्रकाशम जिले का रहनेवाला था और हैदराबाद में काम करता था. वह सेक्स रिअसाइनमेंट कराकर मुंबई जाना चाहता था.
बताया जा रहा है साल 2019 में उन्होंने अपने चाचा की बेटी से शादी की थी. हालांकि, एक साल के भीतर ही 2020 में दोनों का तलाक हो गया. बाद में वह प्रकाशम में रहने चले गए, जहां सोशल मीडिया के जरिए विशाखापत्तनम के एक ट्रांसजेंडर के संपर्क में आए. दोनों आरोपी से व्हाट्सएप पर नियमित रूप से चैट करते थे.
ADVERTISEMENT