अब गैंग्स्टर नहीं आतंकवादी है सलमान खान को धमकी देने वाला, गैंग्स्टरों के खिलाफ NIA की चार्जशीट में ये बड़े खुलासे

NIA Slaps lawrence bishnoi uapa act: पंजाब के जिस गैंग्स्टर ने बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को जान से मारने की धमकी देकर फिल्म इंडस्ट्री को धमकाने की कोशिश की थी, वही लॉरेंस बिश्नोई अब खुद दहशतगर्द की जमात में शामिल हो गया है। ये खुलासा NIA की चार

सलमान खान को धमकी देने वाले लॉरेंस के खिलाफ NIA का एक्शन

सलमान खान को धमकी देने वाले लॉरेंस के खिलाफ NIA का एक्शन

14 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 14 2023 3:50 PM)

follow google news

NIA Slaps lawrence bishnoi: देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी यानी NIA ने देश के सबसे बड़े गैंग्स्टर सिंडीकेट को ही नाप दिया। और जो अभी तक गैंग्स्टर कहलाते थे अब से उनके नाम के आगे आतंकी भी जुड़ गया। यानी जो अभी तक गैंग्स्टर के तौर पर अपने नाम की दहशत फैला रहे थे वो अब सरकारी दस्तावेजों और कानून की नज़र में आतंकवादी यानी टेररिस्ट बन गए हैं। यानी अब ये भी कहा जा सकता है कि बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाला गैंग्स्टर अब आतंकवादी बन चुका है।

NIA की गैंग्स्टर के खिलाफ मुहिम

असल में केंद्रीय जांच एजेंसी ने पिछले 100 दिनों के दौरान देश के अलग अलग हिस्सों में गैंग्स्टर के खिलाफ मुहिम चलाई थी और तिनका तिनका बटोरकर तमाम गैंग्स्टरों के खिलाफ एक एक सबूत और सुराग इकट्ठा किया था, उसके आधार पर NIA ने अपनी चार्जशीट तैयार की है जिसे अदालत के सामने पेश किया गया है। और NIA की उस चार्जशीट के मुताबिक अब ये गैंग्स्टर आतंकियों की कतार में शामिल हो चुके हैं। यानी सीधी जुबान में कहा जाए तो एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई और उसकी पूरी मंडली को ही आतंकी घोषित कर दिया। 

14 गैंग्स्टरों के खिलाफ चार्जशीट

राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने लॉरेंस बिश्नोई समेत 14 गैंग्स्टरों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है और इन सबके खिलाफ मिले सबूतों के आधार पर एफआईआर भी दर्ज की हैं। आतंकियों की लिस्ट में शामिल हुए गैंग्स्टर्स में सबसे पहला नाम लॉरेंस बिश्नोई का है, जबकि उसके बाद जग्गू भगवानपुरिया का नाम है। इसके अलावा 

संदीप उर्फ काला जठेड़ी

वीरेंद्र प्रताप काला राणा

जोगिंदर सिंह

राजेश कुमार उर्फ राजू मोटा

राजकुमार उर्फ राजू बसोदी

अनिल चिप्पी

नरेश यादव उर्फ नरेश सेठी उर्फ सेठी

मोहम्मद शहबाज अंसारी उर्फ शहबाज अंसारी उर्फ शहजाद

सतिंदर सिंह उर्फ सतविंदर उर्फ गोल्डी बराड़

सचिन थापन उर्फ सचिन बिश्नोई

अनमोल बिश्वनोई उर्फ भानू

विक्रम जीत सिंह उर्फ विक्रम बराड़

दरमनजोत कहलों

लखबीर सिंह लांडा 

का नाम शामिल है। इस लिस्ट में शामिल तमाम गैंग्स्टरों को UAPA जैसी सख्त धाराओं में बुक किया गया है। 

टेरेरिस्ट ग्रुप के साथ जुड़े तार 

एनआईए की चार्जशीट के मुताबिक इन तमाम गैंग्स्टरों के तार विदेशों से संचालित होने वाले टेरेरिस्ट ग्रुप के साथ जुड़े हुए हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक इन तमाम गैंग्स्टरों पर न सिर्फ टेरर फंडिंग का संगीन इल्जाम है बल्कि ये लोग नौजवानों को बरगलाकर उन्हें अपने गैंग में भर्ती करके फिरौती का सिंडीकेट चला रहे हैं। 

वकील ने कहा कोई सबूत नहीं

हालांकि इसी बीच गैंग्स्टरों के वकील ने सामने आकर केंद्रीय जांच एजेंसी NIA के लगाए गए देश विरोधी गतिविधियों के आरोपों से इनकार किया है। इंडियन नरेटिव डॉट कॉम के मुताबिक गैंग्स्टरों के वकील विशाल गुप्ता का कहना है कि उनके मुवक्किलों पर केंद्रीय जांच एजेंसी ने जो आरोप फ्रेम किए हैं उसको साबित करने वाले न तो कोई सबूत हैं और न ही कोई गवाह। लिहाजा ये सारे आरोप मनगढ़ंत हैं। विशाल गुप्ता के मुताबिक जो इल्जाम और जो जुर्म इन लोगों के नामों के सामने दर्ज किए गए हैं वो इन लोगों ने कभी किए ही नहीं। लेकिन केंद्रीय जांच एजेंसी ने इन सभी को फंसाने के लिहाज से उनके खिलाफ देश विरोधी हरकतों वाले जुर्म दर्ज कर दिए। 

लॉरेंस बिश्नोई समेत 14 गैंग्स्टरों पर एनआईए का करारा एक्शन

लॉरेंस के खिलाफ दो अलग से केस दर्ज किए

इसी बीच NIA की चार्जशीट के मुताबिक सबसे खतरनाक गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी ने दो अलग से केस दर्ज किए हैं। इनमें से एक मामले का जिक्र तो अदालत में पेश की गई एनआईए की चार्जशीट में है, लेकिन दूसरे केस की चार्जशीट अभी दाखिल नहीं की गई है। 

नशे का कारोबार करने का चार्ज 

NIA ने लॉरेंस बिश्नोई पर ये भी चार्ज लगाया है कि उसने खालिस्तानी समर्थक अर्श डल्ला और पाकिस्तान की पनाह में सांस ले रहे आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिलकर साज़िश रची थी। इसके अलावा चार्जशीट में लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ एनआईए ने देश भर में नशे का कारोबार करने और फिरौती का गैंग चलाने का चार्ज लगाया है। चार्जशीट के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई का गैंग नशे की तस्करी करके उसे हिन्दुस्तान में खपाने का जुर्म करता है। 

 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp