उसे डर था कि वो मेरा क़त्ल ना कर दे, फिर सुपारी देकर उसी को मरवा डाला

Muzaffarnagar women murder case solved crime news up police

CrimeTak

28 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)

follow google news

एक क़ातिल महिला का क़त्ल हुआ. ये घटना सरेआम गोली मारकर हुई. वैसे ही जैसे कोई शॉर्प शूटर अंजाम देते हैं. और ये शक बाद में सही भी निकला. लेकिन सवाल था कि क़ातिल कौन? पहला शक उस महिला से जुड़े घरवालों पर था. जिसका मरने वाली महिला ने ही क़त्ल किया था. पुलिस ने इसी एंगल से जांच शुरू की. लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला. पुलिस ने जांच अब दूसरे एंगल से शुरू की. तब ये चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

इस महिला का मर्डर सुपारी देकर कराया गया था. सुपारी 3 लाख रुपये की थी. और सुपारी देने वाला महिला का पति था. पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन अभी शूटर की तलाश जारी है. पूछताछ में पति ने बताया कि उसे डर था कि कहीं बीवी उसकी हत्या ना कर दे. इसलिए अपनी बीवी को ही रास्ते से हटा दिया.

विवाद में भाभी की हत्या में गई थी जेल

ये घटना है उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की. 15 जुलाई को मोहिसिना नामक महिला की गोली मार हत्या हुई थी. ये घटना मंसूरपुर इलाके में बेगराज मेडिकल कॉलेज के सामने हुई थी. घटना को बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया था. महिला को कई गोली मारी गई थी.

इस मामले में मुजफ्फरनगर पुलिस ने जब तफ्तीश शुरू की तो पता चला कि मृत महिला मोहिसिना अपनी भाभी की हत्या के जुर्म में जेल गई थी. दरअसल, मायके में इसकी भाभी से प्रॉपर्टी को लेकर कुछ विवाद चल रहा था.

उसी से नाराज होकर मोहिसिना ने एक व्यक्ति के साथ मिलकर अपनी भाभी को ही मार डाला था. इस मामले में साल 2013 में वो जेल गई थी. करीब 3 साल बाद वर्ष 2016 में वो जेल से बाहर आई. इसके बाद सीधे अपने पति के पास पहुंची.

जेल से लौटी तो पति ने कर ली थी दूसरी शादी

मोहिसिना के पति का नाम फुरकान है. इनकी 2012 में शादी हुई थी. लेकिन शादी के एक साल बाद ही हत्या के मामले मोहिसिना जेल चल गई थी. इसलिए फुरकान ने दूसरी शादी कर ली थी. जेल से बाहर आते ही मोहिसिना अपने पति फुरकान से भिड़ गई. दूसरी शादी करने का विरोध करने लगी.

इस केस की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मोहिसिना लगातार फुरकान पर पहली पत्नी से तलाक लेने का दबाव बना रही थी. ये भी धमकी दे रही थी कि दूसरी पत्नी को किसी भी जायदाद में हक़ नहीं मिलना चाहिए. इस बारे में फुरकान की दूसरी पत्नी के मायके वालों को जानकारी हुई तो उन्होंने भी मोहिसिना का विरोध करना शुरू किया.

...इसलिए फुरकान को हत्या का था डर

इस तरह मोहिसिना काफी गुस्से में रहने लगी थी. वो किसी भी कीमत पर फुरकान की प्रॉपर्टी में से उसकी दूसरी बीवी को कोई हिस्सा नहीं देना चाहती थी. ये भी दबाव बनाती थी कि फुरकान ने अगर उसकी बात नहीं मानी तो उसे वह खुशी-खुशी जीने नहीं देगी.

इस तरह की बातों से फुरकान को डर सताने लगा था. डर इस बात का था कि कहीं अपनी भाभी की हत्या करने वाली मोहिसिना उसका भी ना क़त्ल कर दे. इसलिए उसने मोहिसिना को रास्ते से हमेशा के लिए हटाने की साजिश रच डाली.

3 लाख में दी हत्या की सुपारी, 1.7 लाख एडवांस

अब फुरकान किसी भी कीमत पर अपनी जान बचाना चाहता था. इसके लिए पहली पत्नी मोहिसिना की हत्या कराने के लिए सुपारी किलर के पास पहुंचा. कादिर और तहसीन दोनों कॉन्ट्रैक्ट किलर हैं.

इन्होंने हत्या के लिए 3 लाख रुपये की सुपारी मांगी. इतनी रकम नहीं होने पर फुरकान ने दूसरी पत्नी के पिता और भाई से बात की. दूसरी पत्नी के ससुर भी मोहिसिना को रास्ते से हटाना चाहते थे. इसलिए दोनों ने मिलकर पैसे जुटाए और 1.7 लाख रुपये बतौर एडवांस दोनों सुपारी किलर को दे दिए.

अब साजिश के तहत पति ने ही मोहिसिना की लोकेशन दोनों सुपारी किलर को दे दी. जिसके बाद दोनों बदमाशों ने मोहिसिना को गोली मार दी थी. इस घटना का खुलासा करते हुए 27 जुलाई को मुजफ्फरनगर पुलिस ने आरोपी फुरकान और दूसरी पत्नी के पिता मेहरबान को गिरफ्तार कर लिया. फरार दोनों शूटरों की तलाश की जा रही है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp