तंत्र-मंत्र में क़त्ल : कंगाली दूर करने के लिए हाथ में दिया नारियल, सिर झुकाते ही पेंचकस से मार डाला

Murder in Tantra Mantra: Coconut given in hand to remove pauper, killed with screwdriver crime news

CrimeTak

06 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)

follow google news

गरीबी को तंत्र-मंत्र के सहारे दूर करने के नाम पर एक शख्स की हत्या कर दी गई. इस हत्या के लिए बकायदा तांत्रिक ने सुपारी ली थी. इसलिए उसने युवक को झांसे में लिया. इसके बाद उसने कहा कि इस तंत्र-मंत्र को पूरा करने के लिए पहले खूब शराब पीनी पड़ेगी. कंगाली दूर करने के लालच में युवक ने फ्री में मिली शराब जमकर पी.

जब वो नशे में आ गया तब तांत्रिक ने उसके हाथ में नारियल दिया और गर्दन झुका कर बैठने को कहा. इसके बाद तांत्रिक ने ताबड़तोड़ उस पर पेंचकस से वार किए और फिर गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के इस मामले में पुलिस ने तांत्रिक और सुपारी देने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला मृत युवक की सास है.

सास ने रची साजिश

ये घटना है राजस्थान के जोधपुर की. आरोपी महिला और मुख्य साजिशकर्ता का नाम ग्यारसी देवी. मृत युवक विनोद आरोपी महिला ग्यारसी का दामाद था. दरअसल, ग्यारसी देवी ने जब अपनी बेटी की शादी की थी तब लगा था कि विनोद के पास अच्छी संपत्ति है.

लेकिन शादी के बाद उसकी आर्थिक हालत खराब हो गई. इससे ग्यारसी देवी नाराज रहने लगी और बेटी को मायके बुला लिया. इसके बाद उसने विनोद की हत्या कराने की ठान ली. इसलिए उसने तांत्रिक जब्बर सिंह से संपर्क किया.

बुरी आत्मा को निकालने का किया दावा

जब्बर सिंह लोगों के शरीर में घुसी बुरी आत्मा को अपने तंत्र-मंत्र के सहारे निकालने का दावा करता था. तांत्रिक ने ग्यारसी से पैसे भी उधार ले रखे थे. इसलिए जब उसने कहा कि तंत्र-मंत्र का झांसा देकर उसकी हत्या करने के लिए वो तैयार हो गया. इसे अंजाम देने के लिए तांत्रिक पहले विनोद से मिला. विनोद को तांत्रिक ने बताया कि उसके ऊपर बुरी आत्मा का साया है. इसलिए उसकी आर्थिक हालत खराब है. इसे दूर करने के लिए 3 अगस्त मंगलवार का दिन निश्चित किया.

बुरी आत्मा को दूर करने के लिए विनोद को उसने पहले शराब पिलाई और फिर अपने साथी धनराज गोस्वामी के साथ मिलकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए धनराज की गाड़ी से ले गया और सुनसान स्थान पर फेंक दिया. शव को फेंकते हुए दोनों ने उसका चेहरा भी कुचल दिया था ताकी उसकी पहचान ना हो सके.

इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि विनोद की सास ग्यारसी देवी ने आरोपी जब्बर सिंह को ढाई लाख ब्याज पर दे रखे थे. इसके अलावा उसने उसे करीब ढाई लाख रुपये और देने का वादा किया था. इसीलिए तांत्रिक ने इस हत्या को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में तांत्रिक जब्बर सिंह, सास ग्यारसी देवी और साथी धनराज तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp