Moose Wala Murder: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Moose Wala Murder) की हत्याकांड के सिलसिले में एक ऐसे शूटर का भी कच्चा चिट्ठा सामने आया है जिसे न सिर्फ गन (Gun) और गोली चलाने में महारात हासिल थी बल्कि सोशल मीडिया (Social Media) को भी वो बहुत अच्छी तरह से चलाना जानता था।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गे जिन्हें गोली मारना भी आता है और सोशल मीडिया में पोस्ट करना भी
Moose Wala Murder: लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और गोल्डी बराड़ (Goldy Barar) गैंग ने अपने गैंग में दो ऐसे लोगों को शामिल किया था जो गन के साथ सोशल मीडिया (Social Media) चलाने में भी माहिर थे।
ADVERTISEMENT
06 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:22 PM)
खुलासा है कि लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के गैंग ने उस शूटर से सोशल मीडिया पर उसकी अपलोड की गई तस्वीरों के जरिए ही संपर्क किया और फिर उसे अपने गैंग में शामिल कर लिया।
ADVERTISEMENT
उस शूटर का नाम है कशिश उर्फ कुलदीप। कशिश उर्फ कुलदीप दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की गिरफ्त में है। दिल्ली पुलिस ने कशिश को गुजरात के कच्छ से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर और सिद्धू मूसेवाला मर्डर में बोलेरो मॉड्यूल के सरगना प्रियव्रत फौजी के साथ गिरफ़्तार किया था।
दो हफ़्ते पहले गिरफ़्तार हुए गैंग्स्टर कशिश के बारे में बताया जा रहा है कि वो सोशल मीडिया पर हथियारों और बंदूकों के साथ अक्सर अपने वीडियो अपलोड करता रहता था।
कशिश के बारे में ये भी खुलासा हुआ है कि वो सोशल मीडिया के जरिए मशहूर होने के लिए रील बनाया करता था। लेकिन गन और बंदूकों से खासा लगाव होने की वजह से उसने अपने ज़्यादातर वीडियो गन और बंदूक के साथ ही अपलोड किए थे। उसकी इसी खासियत की वजह से लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने उसे अपने गैंग में शामिल किया था।
बताया ये भी जा रहा है कि कशिश ही पिछले काफी अरसे से गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों के वीडियो और धमकियों को सोशल मीडिया पर अपलोड करता रहता था। कशिश ही आमतौर पर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के सोशल मीडिया एकाउंट को संचालित करता था।
कशिश के अलावा सचिन चौधरी उर्फ सचिन भिवानी भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहता था। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद शूटरों का जो वीडियो सामने आया है उसमें सचिन चौधरी बोलेरो गाड़ी चलाता नज़र आ रहा है।
बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद शूटर सचिन चौधरी के सोशल मीडिया पर फॉलोअर की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। खुलासा है कि सचिन के फेसबुक पेज पर उसके पास फ्रेंड रिक्वेस्ट की बाढ़ सी आ गई है।
ADVERTISEMENT