Jammu and Kashmir: दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को एक मुठभेड़ में मार गिराया है। अनंतनाग के तंगपावा इलाके में ये मुठभेड़ हुई। सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि आतंकी यहां छिपे हुए है। चारों तरफ से उन्हें घेर लिया गया। देर रात से ही ये मुठभेड़ चल रही थी। कई घंटों की कार्रवाई के बाद दो आतंकी को मार गिराया गया है। मारे गए दोनों आंतकियों की पहचान हो गई है। एक का नाम आसिफ और दूसरे का वकील है।
Jammu and Kashmir: अनंतनाग में ऐसे मारे गए आतंकी, TRF से जुड़े है दोनों
Jammu and Kashmir: दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को एक मुठभेड़ में मार गिराया है। अनंतनाग के तंगपावा इलाके में ये मुठभेड़ हुई।
ADVERTISEMENT
10 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)
ADVERTISEMENT
ये दोनों आतंकी संगठन TRF से जुड़े हुए है। संगठन ने इनको लेकर एक बयान जारी किया है। संगठन का कहना है कि दोनों आतंकी शहीद हुए है।
इस वक्त जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दोनों ही केंद्र शासित प्रदेश हैं। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा है, जबकि लद्दाख में विधानसभा नहीं है। 5 अगस्त 2016 से 4 अगस्त 2019 के बीच 930 आतंकी घटनाएं हुई थीं, जिनमें 290 जवान शहीद हुए थे और 191 आम लोग मारे गए थे। वहीं 5 अगस्त 2019 से 4 अगस्त 2022 के बीच 617 आतंकी घटनाओं में 174 जवान शहीद हुए और 110 नागरिकों की मौत हुई थी।
ADVERTISEMENT