अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
इस्लामिक स्टेट खुरासान ने काबुल हमले की ली जिम्मेदारी, ISKP ने जारी की हमलावर की तस्वीर
Kabul एयरपोर्ट पर हमले की ज़िम्मेदारी ली इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) ने, हमलावर ने खुद को bomb से उड़ाया जिमसे 60 लोगों की जान गई and get all the latest crime news updates on CrimeTak
ADVERTISEMENT
27 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)
इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) ने अधिकारिक रूप से दावा किया है कि काबुल हवाईअड्डे पर गुरुवार को हुए आत्मघाती हमलों में उनका ही हाथ है। इसके साथ ही उन्होंने एक तस्वीर भी जारी की है। यह तस्वीर उस आत्मघाती हमलावर की है, जिसका नाम अब्दुल रहमान अल लोगहरि है और वह संभवत: लोगार प्रांत का रहने वाला था। आत्मघाती हमलावर की तस्वीर के साथ ही उन्होंने एक संदेश जारी किया है, जिसमें लिखा है काबुल एयरपोर्ट पर इस्लामिक स्टेट द्वारा किए गए शहादत के इस हमले में 160 अमेरिकी सैनिक और उनके सहयोगी मारे गए हैं और घायल हुए हैं।
ADVERTISEMENT
हमलावर ने खुद को विस्फोटक बेल्ट से उड़ाया
अमाक न्यूज एजेंसी के अनुसार इस्लामिक स्टेट का एक लड़ाका, अमेरिकी सैनिकों द्वारा खड़े किए गए सुरक्षा की किलेबंदी को भेदते हुए काबुल एयरपोर्ट के पास 'बारन कैंप' तक पहुंचने में कामयाब रहा और वहां पहुंचकर उसने अपने आप को विस्फोटक बेल्ट के माध्यम से उड़ा लिया
इस हमले को करवाने में उसे स्थानीय लोगों से भी मदद मिली ?
इस ब्लास्ट में 60 लोगों की जान गई हैं, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें कई तालिबानी भी हैं। सूत्र ने यह भी खुलासा किया है कि हमलावर, अमेरिकी फोर्स से पांच मीटर की दूरी तक पहुंचने में कामयाब रहा। इस ब्लास्ट में अब तक 13 से ज्यादा अमेरिकी सैनिकों की मौत हुई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
ADVERTISEMENT