IS Terrorist : भारत में किसी बड़े राजनेता की हत्या की साजिश रचने वाला IS का आतंकी रूस में अरेस्ट

Russian Security Agency arrested Islamic State Suicide Bomber : भारत में सत्ताधारी यानी बीजेपी (BJP) के एक बड़े राजनेता के मर्डर की साजिश रचने वाला IS का आतंकी रूस में अरेस्ट.

CrimeTak

22 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:25 PM)

follow google news

IS Terrorist Arresed in Russia : भारत में एक बड़े राजनेता की आत्मघाती हमले (Suicide Attack) में हत्या करने की साजिश रचने वाले एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. ये गिरफ्तारी रूस में हुई है. पकड़ा गया संदिग्ध आतंकी इस्लामिक स्टेट यानी IS का आत्मघाती हमलावर है.

ये दावा किया जा रहा है कि ये भारत सत्ताधारी यानी बीजेपी के किसी बड़े नेता की हत्या कनरे की साजिश रची थी. रूस की जांच एजेंसी ने एफएसबी यानी फेडरल सिक्योरिटी सर्विस ने ये भी दावा किया है कि इस आरोपी ने अप्रैल से लेकर जून तक टर्की में आतंकी ट्रेनिंग भी ली थी.

यहां उसे सुसाइड अटैक की ट्रेनिंग दी गई थी. वो सोशल नेटवर्किंग साइट टेलीग्राम के जरिए इस्लामिक स्टेट से जुड़ा था. इसे रूस के रास्ते इंडिया में भेजे जाने की तैयारी थी. लेकिन उससे पहले ही दबोच लिया गया.

रूसी एजेंसी की जांच में पता चला है कि ये एशिया के इस्तांबुल का रहने वाला था. वो रूस से कागजात बनवाकर इंडिया जाने की तैयारी में था. टेलीग्राम के जरिए वो आईएस के संपर्क में आया और फिर तुर्की में जाकर ट्रेनिंग ली थी. अब इसके निशाने पर कौन-कौन नेता था और किसी वजह से वो निशाने पर था. भारतीय खुफिया एजेंसियां इसकी जानकारी लेकर भारी सुरक्षा व्यवस्था देने में जुटी हुईं हैं.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp