मां-बाप की लड़ाई में जाने कब चली गई 22 दिन के बच्चे की जान,22 दिन पहले जिसके जन्म की खुशियां मनी, अब कर रहे हैं मातम

Infant dies in mom and dad row over milk

CrimeTak

27 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)

follow google news

हैदराबाद में प्राइवेट नौकरी करने वाले राजेश और जानवी दूसरी बार मां-बाप बने थे। 22 दिन पहले ही उनके यहां बेटा हुआ था। परिवार दूसरे बच्चे के जन्म से काफी खुश था। बच्चा भी स्वस्थ था और उसे भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी। दोनों हैदराबाद के सैदाबाद इलाके में रहते थे।

24 सितंबर को जानवी और राजेश के बीच बच्चे को दूध पिलाने को लेकर विवाद हो रहा था। राजेश जानवी पर आरोप लगा रहा था कि वो बच्चे को वक्त पर दूध नहीं पिलाती है। दोनों के बीच हुई कहा सुनी बढ़ती चली गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई। इसी बीच जानवी को पीटने के लिए राजेश ने प्लास्टिक का एक पाइप उठा लिया।

उस वक्त बच्चा जानवी की गोद में ही था। जानवी को लगा कि राजेश उसे प्लास्टिक के पाइप से पीटेगा लिहाजा वो खुद को बचाने के लिए बाहर भागी। उसने बच्चे को अपनी बांहों में बुरी तरह से जकड़ रखा था। जानवी को पता ही नहीं चला कि ना जाने कब उसके दिए गए दबाव से बच्चे के गले की हड्डी टूट गई।

बाहर भागने के बाद वो कुछ देर वहीं पर रही। इस दौरान उसने बच्चे को भी देखा लेकिन बच्चा आंखें बंद कर शांत पड़ा हुआ था। जानवी को लगा कि बच्चा सो रहा है लेकिन काफी देर बाद तक जब बच्चे ने कोई हरकत नहीं की तब जाकर दोनों को लगा कि बच्चे के साथ कोई अनहोनी हुई है।

दोनों बच्चे को लेकर पास के ही निलोफर अस्पताल भागे। वहां जब डॉक्टरों ने बच्चे को चैक किया तो पता चला की उसकी मौत हो चुकी है। बच्चे की मौत की खबर सुनकर राजेश और जानवी के पैरों तले जमीन खिसक गई। मामले की इत्तिला पुलिस को भी दी गई। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पोस्टमॉर्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में ये बात सामने आई कि गर्दन पर ज्यादा दबाव पड़ने की वजह से उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई और बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने जानवी और उसके पति के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

अपने बच्चे को खोने वाले राजेश और जानवी पर अपने ही बच्चे की जान लेने का आरोप है। इस घटना से सबक मिलता है कि नवजात बच्चे बहुत ही नाजुक होते हैं और किसी की छोटी सी गलती उनकी जान पर भारी पड़ सकती है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp