Russia Ukraine War/Naveen Shekharappa: 'अगर तुम्हारे पास तिरंगा हो तो बिल्डिंग पर फहरा देना'

Russia Ukraine War : 'अगर तुम्हारे पास तिरंगा हो तो बिल्डिंग पर फहरा देना' DO READ MORE AND LATEST CRIME STORIES AT CRIME TAK WEBSITE.

CrimeTak

02 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:14 PM)

follow google news

यूक्रेन में कर्नाटक के छात्र नवीन शेखरप्पा की मौत

Russia Ukraine War / Indian student Ukraine : नवीन की दो दिन पहले ही उसके पिता और दादा से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत हुई थी। क्या पता था कि बाद में उसकी मौत की खबर आएगी। अब उनका परिवार सदमे में हैं। नवीन के आखिरी लफ्जों को याद कर परिजन बुरी तरह रो रहे हैं। खारकीव शहर में कर्नाटक के हावेरी जिले के रहने वाले नवीन शेखरप्पा (Indian student Naveen Shekharappa) की बमबारी के दौरान मौत हो गई थी। वो वहां एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था।

Russia Ukraine War Naveen Shekharappa Gyanagoudar died : दरअसल इस घटना से दो दिन पहले ही नवीन की उसके पिता और दादा से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत हुई थी। पिता ने तब नवीन को सलाह दी थी कि अगर उसके पास भारतीय झंडा हो तो वो उस बिल्डिंग पर फहरा दे, जहां वो ठहरा हुआ है। नवीन के दादा ने उससे कहा था कि सीमा पर सुरक्षित जाने के विकल्प तलाशना मगर बमबारी के बीच कतई बाहर मत निकलना।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp