गुजरात से गोपी घांघर की रिपोर्ट
Black Magic : भूत के शक में 14 साल की बेटी को 7 दिन भूखे रख बाप ने ऐसे मारा कि रूह कांप उठेगी
Gujarat Black Magic News : केरल में नरबलि (Kerala Human sacrifice) के बाद अब गुजरात में काला जादू के चक्कर में 14 साल की बच्ची का मर्डर (Murder) कर दिया गया. आरोपी लड़की का बाप (Father) ही है.
ADVERTISEMENT
13 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)
Gujarat Black Magic Murder Girl : केरल (Kerala Human Sacrifice) में काला जादू (Black Magic) और तंत्र-मंत्र के चक्कर में दो महिलाओं की नरबलि (women Sacrifice) के बाद अब गुजरात से एक सनसनीखेज खबर आई है. गुजरात में 14 साल की एक लड़की के शरीर में भूत होने के शक में उसे मरते दम तक बुरी तरह प्रताड़ित किया गया. ऐसे तड़पाने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका पिता ही निकला. लड़की के पिता और परिवार को शक था कि बेटी के शरीर में भूत (Ghost) का प्रवेश हो चुका है.
ADVERTISEMENT
7 दिनों तक जो दरिंदगी हुई वो रूह कंपा देगी
जिस बच्ची को उसके पिता और उनके भाई ने प्रताड़ित कर मर्डर किया उसका नाम धैर्या था. उस बच्ची को 7 दिनों तक भूखा रखा गया. इन सातों दिनों तक गन्ने के खेत में तंत्र-मंत्र और ब्लैक मैजिक से जुड़ा अनुष्ठान किया गया. सबसे पहले लड़की के पुराने कपड़े उतारकर उसे जला दिया गया. इसके बाद लड़की को 2 घंटे तक आग के सामने रखा गया. फिर उस मासूम को डंडे और तारों से पीटा गया.
ये कहकर कि ऐसी पिटाई से उसके शरीर में घुसा भूत बाहर निकल जाएगा. फिर उसे जमीन में गड्ढा खोदकर गाड़ा गया. इसके बाद फिर निकाला गया. प्रताड़ना यहीं पर खत्म नहीं हुई. बच्ची के बाल में एक डंडा बांध दिया गया. फिर से उसकी पिटाई की गई. ताकी उसके शरीर और आत्मा से भूत निकल जाए. लेकिन इन 7 दिनों की हैवानियत और भूखे-प्यासे रहने की वजह से उस धैर्या का आखिरी सब्र भी टूट गया. इस तरह भूख-प्यास और अपनों की पिटाई से ही तड़प-तड़पकर उसकी मौत हो गई. फिर भी उसके परिवार की रूह नहीं कांपी.
इन लोगों ने बच्ची की मौत के बाद उसके शव को कंबल और प्लास्टिक से बनाए कफन में लपेटा गया और फिर श्मशान में ले जाकर जला दिया. ऐसा इसलिए किया गया ताकि किसी को इसकी भनक भी ना लगे. लेकिन लोगों को इसकी जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी गई. अब गुजरात पुलिस ने पूरे मामले में परिवार से पूछताछ कर जांच कर रही है.
6 महीने पहले ही सूरत से गांव लौटा था धैर्या का पिता
ये अजीब भूत-प्रेत वाला मामला गुजरात के गिर सोमनाथ जिले का है. यहां के एसपी मनोहर सिंह जाडेजा के मुताबिक, 14 साल की बच्ची के पिता भावेश अकबरी को शक था कि उसकी बेटी के शरीर में भूत रहता था. इसलिए 6 महीने पहले ही वो सूरत से अपने गांव लौटा था. यहां आने के बाद भावेश अकबरी अपने भाई दिलीप अकबरी के साथ मिलकर 1 अक्टूबर की दोपहर 3 बजे ही तांत्रिक अनुष्ठान के लिए ले गया था. वहां पर गन्ने के खेत में 7 अक्टूबर तक बच्ची के शरीर से भूत भगाने के नाम पर जानलेवा प्रताड़ना दी गई थी. अभी पुलिस इस पूरे केस में सभी एंगल से तफ्तीश कर रही है.
पुलिस को गांव के लोगों ने बताया था कि सूरत से लौटने के बाद भावेश अकबरी सभी लोगों से अलग-थलग रहता था. उसकी 14 साल की बेटी का नाम धैर्या था. लोगों ने ही सोमनाथ थाने की पुलिस को फोन कर काला जादू के चक्कर में धैर्या की हत्या होने की सूचना दी थी.
ADVERTISEMENT