Delhi News: युवक की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या, आरोपी ने इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

Delhi News: दक्षिणी दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

Crime Tak

Crime Tak

12 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 12 2023 6:59 PM)

follow google news

Delhi News: दक्षिणी दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि कई लड़कों ने मिलकर युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया.जिसमें दो सगे भाई भी चाकूबाजी में शामिल बताए जा रहे हैं. लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा अभी भी इसकी जांच की जा रही है.

डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बीती रात 10 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई. जिसमें बताया गया कि एक युवक की 3 लोगों ने मिलकर चाकू मारकर हत्या कर दी. वह बुरी तरह जख्मी है और काफी खून बह रहा है, मौके पर पहुंची पीसीआर वैन ने घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन बाद में वहां इलाज के दौरान उस युवक की मौत हो गई. जिसकी पहचान राहुल उर्फ खटारा के रूप में हुई है. वह दक्षिणपुरी का रहने वाला था.

मौके पर मौजूद एक महिला प्रत्यक्षदर्शी रानी ने बताया कि घटना रात करीब साढ़े नौ बजे की है. जब वहां रहने वाले लोग खाना खाकर सोने जा रहे थे. इसी बीच एक अज्ञात लड़का उनके गेट के बाहर गिर गया. जिसके शरीर से काफी खून बह रहा था. फिर उन्होंने अपने बेटों से कहा कि वे तुरंत पुलिस को फोन करें. और लोगों ने पुलिस को फोन किया, पुलिस मौके पर आई. उस वक्त लड़के की सांसें चल रही थीं, पुलिस उसे अस्पताल ले गई तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है. उसे किसने मारा, क्यों मारा, इस बारे में स्थानीय लोगों को कुछ पता नहीं है. न ही वहां रहने वाले उस लड़के को जानते हैं जिसे चाकू मार कर मार डाला गया था.

पुलिस ने इस मामले में 302 के साथ ही कई अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. हत्या की यह घटना अंबेडकरनगर थाना क्षेत्र के दक्षिणपुरी कॉलोनी में हुई है. आगे की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। खबर लिखे जाने तक हत्या के इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp