UP Election : ‘हमें सपा के गुंडे पसंद हैं!’ हापुड़ के इस विधानसभा में आंख बंद करके वोट करते हैं लोग!
इस विधानसभा मे उल्टी बह रही है गंगा। बीजेपी और सपा गठबंधन की नहीं, मायावती की सरकार बनाने का अजीब दावा।
ADVERTISEMENT
03 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:13 PM)
प्रदेश के कई ज़िलों में रंगबाज़ों को तलाशती हुई क्राइम टीम पहुंची हापुड़। हापुड़ का ये वहीं चौक है जहां 1857 में हुई क्रांति में अपनी जान गंवाने वाले शहीदों को याद करते हुए यहां स्मारक बनाया गया है। हमने सोचा यहीं से लोगों को टटोलते हैं और रंगबाज़ों को ढूंढने की शरुआत करते हैं। लेकिन यहां की जनता का रुख़ यूपी के बाकि ज़िलों के मुताबिक काफ़ी उल्टा और अलग दिखा। अब तक हमने आपको दिखाया कि प्रदेश में मुख्य रूप से लोगों ने माना कि टक्कर बीजेपी और सपा गठबंधन के बीच है। लेकिन यहां की जनता तो बिल्कुल उलट सोचती है।
ADVERTISEMENT
ये इलाका मुस्लिम बहुल्य है और मायावती के अंधभक्त समर्थक यहां रहते हैं। यहां के लोगों की विचारधारा और वोट देने का आधार सबसे अलग है। योगी सरकार के कामकाज को फ़ेल साबित करते हुए ये लोग कहते है कि वो मायावती को वोट देंगे और सरकार भी मायावती की ही बनेगी। आंखों पर पट्टी बांधे ये लोग बिना तर्क देखे-जाने इसे मात्र जाति और अहम की लड़ाई बना चुके हैं।
क्राइम तक से बातचीत करती भीड़ में वैसे तो हमें सभी पार्टी के समर्थक मिले जो अपनी-अपनी राय दे रहे थे। कैमरे पर एक सपा समर्थक ने तो ये तक कह दिया कि गुंडे तो हर पार्टी में है, लेकिन उन्हें सपा वाले गुंडे पसंद हैं। कुछ तो बहन मायावती के अंधे समर्थक दिखे। जिन्हें ना दिन का पता ना रात का, ना विकास का पता ना सुक्षा का। यहां तक की रोज़गार और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे तो उनके लिए किसी काम के ही नहीं है। ऐसे समर्थक बस बसपा-बसपा की रट लगाए रहे। उन्हें तो बस आंखों पर पट्टी बांध कर वोट करना है। भीड़ में किसी ने ये भी माना की सुरक्षा और विकास पर इस सरकार में काफ़ी हद तक काम किया गया है और योगी कार्यकाल में हुए काम-काज को 10 में से 8 नंबर देते हुए पास तो कर दिया लेकिन थोड़ी फ्लेक्सिबिलिटी लाने की सलाह भी दे दी। बाकि सब आपस में ही लड़ते-झगड़ते नज़र आए।
ADVERTISEMENT