एक बार फिर बोतल से बाहर निकला जवाहिरी का जिन्न!

ayman al zawahiri alqaida एक बार फिर सामने आया अयमन अल जवाहिरी का video दुनिया के सामने, वीडियो में किया कश्मीर का जिक्र, united nation को ठहराया मुसलमानों का कातिल visit crime tak for more crimenews

CrimeTak

27 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)

follow google news

ALQAIDA AYMAN AL ZAWAHIRI

जवाहिरी ने जारी किए 38 मिनट के एक वीडियो में संयुक्त राष्ट्र को इस्लाम के खिलाफ बताया है। जवाहिरी ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र ईसाइयों और यहूदियों का अड्डा है और यहां से इस्लामिक देशों को कभी भी इंसाफ नहीं मिल सकता। यहां पर ही जवाहिरी ने कश्मीर का जिक्र किया और कहा कि संयुक्त राष्ट्र कश्मीर पर चुप क्यों है?

केवल कश्मीर ही नहीं बलकि जवाहिरी ने अपने बयान में फिलिस्तीन, सूडान, चेचन्या और इज़रायल के बारे में भी किया जिक्र किया। उसने यहां पर रहने वाले मुसलमानों पर हो रहे जुल्म का जिक्र किया। जवाहिरी अपने बयानों से मुस्लिम कट्टरपंथियों को भड़काना चाहता है ताकि एक बार फिर दुनिया में आतंकवाद की आग लगाई जा सके।

जवाहिरी ने अपने वीडियो में अफगानिस्तान में तालिबान का भी जिक्र किया है । वो कह रहा है कि कैसे तालिबान ने अफगानिस्तान को अमेरिका से लड़ाई में शिकस्त देने के बाद अपने कब्जे में ले लिया। जवाहिरी का ये वीडियो ऐसे वक्त पर आया है जब मुस्लिम देशों में अस्थिरता है। हाल में ही सोमालिया में हुई हिंसा में कई लोगों की जान चली गई थी।

ये वीडियो कब का है ये कहना बेहद मुश्किल है क्योंकि सितंबर में ऐसी खबर आई थी कि जवाहिरी की तबीयत खराब है और उसकी मौत हो चुकी है। माना जा रहा है कि जवाहिरी किडनी की बीमारी से पीड़ित है और उसे डायलिसिस की जरुरत है। ऐसे में माना जा रहा है कि जवाहिरी पाकिस्तान के ही किसी शहर में छिपा हुआ है जहां पर डायलिसिस की सुविधा हो।

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने जवाहिरी को छिपने में मदद की है जैसे की ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में छिपाया गया था। जिसे अमेरिका ने पाकिस्तान में ढूंढ निकालने के बाद मौत के घाट उतार डाला था। अब अमेरिकी खुफिया एजेंसी जवाहिरी की तलाश में लगी हैं और उन्हें उम्मीद है कि जवाहिरी भी पाकिस्तानी के किसी कोने में छिपा बैठा होगा।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp