लाश को हेलीकॉप्टर से लटकाकर कंधार शहर का चक्कर लगाता रहा हेलीकॉप्टर! देखिए वीडियो

After US exit Taliban fly American chopper with body hanging from rope

CrimeTak

31 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)

follow google news

इस वीडियो में लाश हेलीकॉप्टर से एक रस्सी के सहारे लटकी हुई है। इस वीडियो को कई अफगानी और इंटरनेशनल पत्रकारों ने अपने टिव्टर पर शेयर किया है। अमेरिकी सेना का ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर अब तालिबान के कब्जे में है।

ये हेलीकॉप्टर उस लाश को लटकाकर कंधार शहर पर चक्कर लगा रहा था। हालांकि ये मालूम नहीं चल सका कि हेलीकॉप्टर से लटके शख्स की मौत हुई था या नहीं लेकिन बाद में तालिबान की ओर से बताया गया जिस शख्स को हेलीकॉप्टर से टांगा गया था उसे तालिबान आतंकियों ने मारने के बाद ही वहां पर टांगा था।

तालिबान ने ये कर के लोगों के दिलोदिमाग में दहशत भरने की कोशिश की है ताकि कोई भी तालिबान की सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद ना कर सके। वो कंधार के लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि अगर तालिबान का कोई विरोध करेगा तो उसका हश्र कुछ ऐसा ही होगा।

अमेरिकी बड़ी मात्रा में अपने हथियार और फौजी सामान अफगानिस्तान में छोड़कर गए हैं। उनमें कई तो बिल्कुल नए हैं और कई हेलीकॉप्टर और प्लेन ऐसे भी हैं जिन्हें ठीक कर इस्तेमाल में लिया जा सकता है।

अमेरिका के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों से तालिबान की तस्वीरें आ रही हैं। कहीं पर तालिबान अमेरिकी फौजियों वाली ड्रेस में दिख रहे है तो कहीं पर वो अमेरिकी हेलीकॉप्टरों की जांच करते हुए नजर आ रहे हैं।

हालांकि तालिबान ने इस तरह के घिनौने कृत्य से इंकार किया है लेकिन अफगानिस्तान में अमेरिकी फौज के जाने के बाद इस तरह के दावे में कोई दम नज़र नहीं आता।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp