अफगानिस्तान से लौटे 78 लोग गुरुग्रंथ साहिब की तीन प्रतियां भी लाई गईं

Guru Granth Sahib की 3 प्रतियां और 78 लोगो को विमान से Kabul से इंडिया लाया गया, जिसमें 25 भारतीय नागरिक और बाकी Afghani नागरिक शामिल, Union Minister ने प्रतियों को रिसीव किया

CrimeTak

24 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)

follow google news

भारत लगातार अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को निकालने में जुटा हुआ है। इसी मिशन में मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर कुल 78 लोगों के साथ वायुसेना का विमान पहुंचा। इनमें 25 भारतीय नागरिक और बाकी अफगानी नागरिक शामिल थे।

गुरुग्रंथ साहिब की तीन प्रतियों को भी लाया गया

इस जत्थे के साथ काबुल से गुरुग्रंथ साहिब की तीन प्रतियों को भी लाया गया है, जो अफगानिस्तान के गुरुद्वारों में मौजूद थीं। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, वी. मुरलीधरन समेत अन्य सरकार के अधिकारियों ने गुरुग्रंथ साहिब को रिसीव किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने अपनी सिर पर गुरुग्रंथ साहिब की प्रति को रखकर सेवा भी की। काबुल से गुरुग्रंथ साहिब दिल्ली लाने वाले सरदार धर्मेंद्र सिंह ने यहां पहुंचकर कहा कि हमने बीते दिन काबुल छोड़ा था, आज सुबह यहां पहुंच गए हैं। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय एम्बेसी और भारतीय वायुसेना का शुक्रिया करते हैं, जिन्होंने मुश्किल वक्त में हमारी मदद की। इन प्रतियों को दिल्ली के गुरुद्वारों में रखा जाएगा। हरदीप पुरी ने इस मौके पर कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया करते हैं जो उन्होंने अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों और स्थानीय लोगों को निकालने का मिशन चलाया।

अभी तक 500 से ज्यादा लोग वतन पहुंचे

भारत द्वारा अफगानिस्तान से लगातार लोगों को निकाला जा रहा है। अभी तक भारत 500 से अधिक लोगों को काबुल से वापस लाया जा चुका है। ना सिर्फ भारतीय नागरिक बल्कि अफगानी लोगों को भी भारत की ओर से वापल लाया जा रहा है। इसके अलावा भारत ने अफगानी नागरिकों के लिए वीजा नियमों में काफी छूट दी है, ताकि अगर कोई दिल्ली आना चाहे, तो आ सके।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp