Crime News in Hindi:
ऐसी भी क्या सनक? पति ने सिर्फ़ इसलिए सोशल मीडिया में डाल दिया पत्नी का न्यूड वीडियो!
बीवी का न्यूड वीडियो बना सोशल मीडिया पर पति ने कियाअपलोड read more crime news in Hindi on crime tak
ADVERTISEMENT
22 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)
जुर्म की दुनिया में कुछ भी हो सकता है. जो आप सोच सकते हैं, वो भी और जो नहीं सोच सकते, वो भी. अब इस मामले को ही लीजिए.. मुंबई में 30 साल के एक शख्स ने अपनी पत्नी का एक न्यूड वीडियो ही व्हाट्स एप स्टेटस पर अपलोड कर दिया. अब पुलिस ने इस सनकी पति के खिलाफ़ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस शख़्स ने ऐसा सिर्फ़ इसलिए किया क्योंकि उसकी पत्नी उससे नाराज़ हो कर मायके चली गई थी और वो अपनी पत्नी से बदला लेना चाहता था.
ADVERTISEMENT
इस दंपति को दो बच्चे हैं और ये चारों मुंबई के उपनगर ठाणे में रहते हैं. आरोपी एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है और बड़ी पोस्ट पर है. महिला का इल्ज़ाम है कि उसका ज़ालिम पति उसे परेशान करता है, उसे पीटता है, उसे सताता है.. और तो और उसके ससुरालवालों ने भी उसका जीना मुहाल कर रखा है. इसी ज़ुल्मो-सितम से ऊब कर वो मलाड ईस्ट में अपने घर चली गई थी. लेकिन वो तब सन्न रह गई, जब उसने देखा कि उसके पति ने अपने व्हाट्स एप स्टेटस में उसका न्यूड वीडियो डाल दिया है.
खबरों के मुताबिक बीवी के चले जाने के बाद पति ने उससे काफ़ी आरज़ू मिन्नत की. लौट आने को कहा. लेकिन बीवी अड़ी हुई थी और तब उसने बदला लेने का प्लान बनाया.
जनवरी के शुरुआती दिनों में जब महिला की बहन व्हाट्स एप स्टेटस चेक कर रही थी, तो अपने जीजा के स्टेटस में बहन का न्यूड वीडियो देख कर सन्न रह गई. दिमाग़ झनझना गया. ये वीडियो उसके जीजा ने चोरी-छुपे बनाई थी.
ADVERTISEMENT