ONLINE ऐसे चल रहा है SPA के नाम पर SEX रैकेट, स्वाति मालीवाल ने अब खोल दी पोल

SEX Racket online : ऐसे चल रहा है SPA के नाम पर सेक्स रैकेट, justdial को लेकर स्वाति मालीवाल ने किया ये सनसनीखेज खुलासा, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को को समन जारी Read more crime news on Crime Tak.

CrimeTak

09 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)

follow google news

Just Dial Spa Sex Racket News : ये ख़बर बेहद चौंकाने वाली है. और आंखें खोलने वाली भी. जरा सोचिए, एक कॉल पर दर्जनों कॉलगर्ल (Call Girl). वो भी किसी फ्लैट या कोई भी होटल में उपलब्ध. सबकुछ ऑनलाइन. कॉलगर्ल नखरे करने वाली नहीं होगी. पूरा सपोर्ट करेगी.

मसलन, जैसा कस्टमर चाहेगा वैसा ही वो करेगी. ना सिर्फ वो उसकी बात मानेगी बल्कि पूरा खुश कर देगी. इसके लिए लोगों को ज्यादा माथापच्ची करने की जरूरत नहीं. बल्कि सिर्फ एक कॉल या क्लिक करना होगा. और लड़की की फोटो और उसका रेट दोनों वॉट्सऐप मैसेज पर मिल जाएगा।

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये सबकुछ हम क्यों बता रहे हैं? कहीं ना कहीं, हम भी तो कॉल गर्ल यानी अनैतिक देह व्यापार को बढ़ावा देने के साथ उन तक आसान और घर बैठे पहुंच बनाने के लिए रास्ता बता रहे हैं. इस आधार पर तो आप भी ये सवाल उठा सकते हैं.

लेकिन CRIME TAK इस ख़बर को इसलिए आपतक पहुंचा रहा है क्योंकि अब इस मसले को दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल (Chairperson, Delhi Commission for Women, Swati Maliwal) ने उठाया है. इस मुद्दे को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से सार्वजनिक किया है.

क्या कहा है स्वाति मालीवाल ने

दरअसल, 8 नवंबर को स्वाति मालीवाल ने एक ट्वीट किया. उस Tweet का मजमून कुछ इस तरह का था.

हमने Justdial पर कॉल कर स्पा मसाज के लिए फेक इंक्वाइरी की तो हमारे फोन पर 50 ऐसे मेसेज आ गए जिसमें 150 से ज़्यादा लड़कियों के ‘रेट’ बताए गए। जस्ट डायल और दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को को समन जारी कर रही हूं, इस धंधे को बढ़ावा देने में Just Dial का क्या रोल है?

हमारी पड़ताल में सामने आया ये सच

अब ये जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि आखिर JUST DIAL पर स्पा मसाज के लिए संपर्क करने पर होता क्या है. तो हमने भी दिल्ली में इसका पता लगाने के लिए इसी कंपनी की वेबसाइट पर सर्च किया. दिल्ली के अलग-अलग एरिया में स्पा सेंटर के लिए जानकारी मांगी. जवाब वाकई हैरान करने वाला था. 10 में 8 या 9 स्पा सेंटर के नाम पर सेक्स रैकेट ही मिला. धड़ाधड़ वैसे ही मैसेज आने लगे जैसे स्वाति मालीवाल ने अपने ट्वीट पर फोटो शेयर किया है.

लड़कियों की फोटो. उनके रेट और साथ में एक खास जानकारी भी. लड़की नखरे वाली नहीं है. लड़की कोई नौटंकी नहीं करेगी. मतलब आप जैसा उसके साथ करना चाहेगा वो आपको सपोर्ट करेगी. यहां तक की कॉलेज जाने वाली लड़की भी मिल जाएगी. बस आपको उसके लिए अपनी जेब जरा ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. अब इस तरह के मैसेज आने से ज्यादा हैरानी तो नहीं हुई लेकिन ये जरूर पता चल गया कि अब सेक्स रैकेट बंद कमरों या कुछ खास इलाकों तक सीमित नहीं रह गया.

अब आपके फोन पर ही सेक्स रैकेट की कुंडली

इस तरह से ये साफ हो गया कि अब हमारे और आपके फोन में बड़े-बड़े शहरों के सेक्स रैक्ट और एस्कॉर्ट सर्विसेज की पूरी कुंडली है. यानी बस एक नंबर डायल करें या फिर इंटरनेट पर स्पा की इंक्वायरी करें और छोड़ी देर में ही लड़कियों की फोटो के साथ पूरी रेट डिटेल मिल जाएगी.

हालांकि, इस बारे में जब जस्ट डायल से संपर्क कर जानकारी मांगी गई और सवाल पूछे गए तो कोई जवाब नहीं मिला. हालांकि, इस बारे में एक्सपर्ट बताते हैं कि सेक्स रैक्ट और एस्कॉर्ट सर्विसेज वाले स्पा और मसाज सेंटर के नाम पर ही ऑनलाइन विज्ञापन देते हैं और उस पर संपर्क करने पर वो कॉल गर्ल वाली जानकारी देते हैं.

अब पुलिस क्या लेगी एक्शन

अब इस मामले में सवाल उठता है कि पुलिस क्या एक्शन लेगी. जिस तरह से स्वाति मालीवाल ने इस मुद्दे को उठाया है और जस्ट डायल के साथ दिल्ली पुलिस को भी समन भेजकर कार्रवाई करने की बात उठा रहीं हैं, उससे हो सकता है कि कुछ पर कार्रवाई भी हो जाए. इसी बीच, ट्विटर पर ही लोगों ने सवाल उठाने भी शुरू कर दिए हैं.

एक ट्विटर यूजर अजय कासवान लिखते हैं कि ...

ऐसे मामलों की आपको पब्लिसिटी नहीं करनी चाहिए बल्कि चुपचाप रिटन में पुलिस को शिकायत करनी चाहिए थी ताकि लीगल एक्शन होता यहां शिकायत कम पब्लिसिटी ज्यादा है शायद आप इस धंधे को बढ़ावा आपके ट्वीट करने से भी हो रहा है हमें आज तक नहीं पता था कि Justdial से यह सब नंबर मिलते हैं

अब इस यूजर का कहना है कि आपके ट्वीट करने से हमें पता चल गया कि जस्ट डायल से ये सब नंबर मिलते हैं. साथ ही इनका ये भी कहना है कि इसे अगर आप सोशल मीडिया पर शेयर करने के बजाय पुलिस से लिखित यानी रिटेन में शिकायत देतीं तो ज्यादा बढ़िया होता. खैर अब तो ये सार्वजनिक हो ही गया. अब देखते हैं कि स्पा के नाम पर सेक्स रैकेट चलाने वाले कुछ नया तरकीब निकालते हैं या फिर उससे पहले ही पुलिस कोई एक्शन ले लेती है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp