Cyber Crime NCRB Report 2022 : सबका नंबर आएगा...वाकई साइबर क्राइम एक ऐसी जुर्म की दुनिया है जिसमें सबका नंबर आना तय है. किसी ना किसी रूप में. अगर आप साइबर अपराध के शिकार नहीं भी हुए तो कम से कम क्रिमिनल ने कभी ना कभी आपको फोन करके या मैसेज करके अपने जाल में फंसाने की कोशिश जरूर किया होगा. यही वजह है कि अब जुर्म की दुनिया में सबसे ज्यादा केस अगर कोई बढ़ रहा है तो वो है साइबर क्राइम. हाल में ही NCRB यानी नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने 2022 के क्राइम आंकड़ों की रिपोर्ट जारी की. उस रिपोर्ट में सबसे ज्यादा जिस क्राइम के आंकड़े बढ़े हैं वो है साइबर अपराध.
Cyber Crime : फ्रॉड से लेकर सेक्सुअल एक्सटॉर्शन के हर साल बढ़ रहे शिकार, साइबर क्राइम पर NCRB 2022 की रिपोर्ट में क्या-क्या है, जान लीजिए
NCRB Report Cyber Crime : सबसे ज्यादा अपराध में साइबर क्राइम के मामले बढ़े हैं. पिछले साल से 24.4 फीसदी ज्यादा केस दर्ज. फ्रॉड, साइबर एक्सटॉर्शन और ब्लैकमेलिंग केस बढ़ रहे. पूरी रिपोर्ट देखें.
ADVERTISEMENT
Cyber Crime NCRB Report 2022
06 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 6 2023 7:35 PM)
ADVERTISEMENT
एक साल में 24.4 प्रतिशत साइबर केस बढ़े
Cyber Crime Case 2022 : साल 2021 की तुलना में साल 2022 में साइबर क्राइम की दुनिया में 24.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. यानी साइबर क्रिमिनल अब पहले से ज्यादा लोगों को शिकार बना रहे हैं. ये हालत तब है जब देश भर में साइबर क्राइम को लेकर लगातार जागरूक किया जा रहा है. NCRB 2022 के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2022 में साइबर क्राइम के कुल 65893 केस दर्ज हुए. जबकि इसके ठीक एक साल पहले 2021 में ये आकंड़े 52974 थे. यानी 2022 में करीब 13 हजार मामले ज्यादा बढ़ गए. इसी तरह 2020 में ये आंकड़े 50035 ही थे.
वैसे जहां 140 करोड़ की आबादी में एक साल में साइबर क्राइम के दर्ज हुए ये आंकड़े बहुत ज्यादा नहीं लगते होंगे. लेकिन एनसीआरबी के ये आंकड़े वो हैं जिनमें एफआईआर दर्ज हुई है. अगर आपको साइबर क्राइम की दुनिया की असली पहचान करनी और उसका भयावह रूप देखना है तो RTI वाली ये जानकारी बेहद जरूरी है. जो साइबर क्रिमिनल के बढ़ते कदम की असली तस्वीर पेश करता है.
21 लाख साइबर क्राइम केस हुए, दर्ज सिर्फ 2% ही : RTI
Cyber Crime : बेशक NCRB के 2022 के आंकड़े देखने से लगता है कि देश में साइबर क्राइम के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हुआ है लेकिन वो जुर्म की इस दुनिया की असली तस्वीर पेश नहीं करता है. एक RTI रिपोर्ट से पता चलता है कि जनवरी 2022 से मई 2023 में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल करीब 21 लाख (20,99,618) साइबर क्राइम केस हुए थे. लेकिन चौंकाने वाली बात है कि इतनी शिकायतों में से सिर्फ 42,868 (करीब 2 फीसदी) केस में ही एफआईआर दर्ज हुई. अगर इसे देखा जाए तो करीब 1 साल में 21 लाख केस आए तो एनसीआरबी की रिपोर्ट में महज 65893 केस ही सामने आए हैं. यानी ये अंदेशा लगाया जा सकता है कि 21 या 22 लाख से ज्यादा मामले साइबर अपराध के आए होंगे.
देश में बढ़ रहे टॉप 3 साइबर क्राइम के केस ये हैं
Cyber Crime NCRB : साइबर क्राइम के मामलों में किस तरह के केस सबसे ज्यादा हुए हैं. NCRB की रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में टॉप-3 साइबर क्राइम के मोटिव सामने आए हैं. इनमें पहले नंबर पर फ्रॉड, सेक्सुअल एक्सटॉर्शन और यौन उत्पीड़न है. साल 2022 में साइबर फ्रॉड के कुल 42710 मामले दर्ज हुए. वहीं सेक्सुअल एक्सटॉर्शन के 3648 और सेक्सुअल उत्पीड़न के 3434 मामले रजिस्टर्ड हुए. इन आंकड़ों में हैरानी वाली बात है कि देश के नामी 19 मेट्रो शहरों में साइबर अपराध में 42.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. यानी जिन शहरों में लोगों की इनकम ज्यादा और ज्यादा शिक्षित हैं वहीं सबसे ज्यादा साइबर क्राइम के शिकार बन रहे हैं. असल में इसके पीछे ये भी वजह है कि जो जितना ज्यादा डिजिटल है वो उतना ही ज्यादा साइबर क्रिमिनल के निशाने पर है.
न्यूड वीडियो कॉलिंग से सेक्सुअल एक्सटॉर्शन में यूपी नंबर-1
NCRB Sexual Extortion : आजकल न्यूड वीडियो कॉलिंग और उसके बाद सेक्सुअल एक्सटॉर्शन करने के मामले तेजी से बढ़े हैं. ऐसे अपराध को खासकर हरियाणा के मेवात, राजस्थान के भरतपुर और यूपी के मथुरा से अंजाम दिया जा रहा है. इसका शिकार किन राज्यों को ज्यादा बनाया जा रहा है. वो NCRB 2022 की रिपोर्ट से पता चलती है. इस रिपोर्ट के अनुसार, साल 2022 में सेक्सुअल एक्सटॉर्शन के कुल 3648 केस दर्ज हुए. जिसमें यूपी में सबसे ज्यादा 1250 पीड़ितों की रिपोर्ट दर्ज हुई. वहीं, दूसरे नंबर पर असम में 628 और तेलंगाना में 447 मामले दर्ज हुए.
ऑनलाइन सेक्सुअल उत्पीड़न में महाराष्ट्र नंबर-1
Sexual Exploitations Cyber Crime : देशभर में ऑनलाइन सेक्सुअल उत्पीड़न के मामले भी बढ़ रहे हैं. ऐसे मामले जिसमें किसी लड़की या लड़के को ऑनलाइन यौन हिंसा का शिकार बनाया जाता है. जैसे किसी लड़की को सोशल मीडिया पर हैरसमेंट किया जा रहा हो. ऐसे सेक्सुअल उत्पीड़न केस में NCRB 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे साल में कुल 3434 केस दर्ज हुए. इनमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 787, यूपी में 542 और कर्नाटक में 338 मामले हुए.
साइबर फ्रॉड में कर्नाटक, तेलंगाना टॉप-3 में
cyber Fraud Case NCRB 2022 : साइबर क्राइम में जाहिर है साइबर फ्रॉड के सबसे ज्यादा केस हैं. NCRB 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक, कुल दर्ज मामलों में फ्रॉड के 42710 मामले दर्ज हैं. इनमें जिस राज्य में फ्रॉड के सबसे ज्यादा केस दर्ज हुए वो है कर्नाटक. इस राज्य में कुल 11025 केस दर्ज किए गए. इसके बाद दूसरे नंबर तेलंगाना राज्य है. यहां पर कुल 10991 केस दर्ज हुए. तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र है. जहां पर साइबर फ्रॉड के कुल 5513 मामले दर्ज हुए.
साइबर फ्रॉड होने पर क्या करें
साइबर क्राइम का शिकार होते ही तुरंत 1930 पर कॉल करें
कोशिश करें 24 घंटे के भीतर आपकी शिकायत दर्ज हो जाए
Cybercrime.gov.in पर कंप्लेंट दर्ज होने पर ही एक्शन होगा
नजदीकी थाने से ज्यादा जरूरी है 1930 पर कॉल कर मदद लें
24 घंटे में ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज हुई तो रिकवरी के चांस रहेंगे
बैंक कर्मचारी कभी किसी ग्राहक को कॉल नहीं कर सकते हैं.
बैंक कर्मचारी KYC के लिए भी मैसेज या कॉल नहीं करते हैं
इसलिए बैंक से जुड़े SMS या कॉल को रॉन्ग नंबर समझ लें
मोबाइल कंपनी भी सिम ब्लॉक होने का मैसेज नहीं भेजती हैं
कंपनी मैसेज की जगह ऑटोमेटिक ब्लॉक करेगी, कुछ कहेगी नहीं
बैंक कर्मी आधार या पैन भी अपडेट के लिए कॉल नहीं कर सकते
आप खुद सोचिए बैंककर्मी छोटे से काम में कितना समय लगाते हैं
ऐसे में कोई बैंककर्मी आपको फोन करके ये खास सुविधा क्यों देगा
ये रिमोट ऐप ANYDESK, TEAM SUPPORT, QS डाउनलोड ना करें
ADVERTISEMENT