Hyderabad Porn news : हैदराबाद में एक अधेड़ उम्र के शख्स की हरकत जानकर नए उम्र के लड़के भी दंग रह जाएंगे. असल में 58 साल का शख्स फेसबुक (Facebook) से लड़कियों का नंबर निकालकर उन्हें गंदे और पोर्न वीडियो (Porn Video) भेजता था. लड़कियां परेशान होकर उस नंबर को ब्लॉक कर देतीं तो दूसरे नंबर से फिर से वीडियो भेजने लगता था.
बीवी से दूरी बनी तो ये अधेड़ फेसबुक से लड़कियों का नंबर निकाल पोर्न वीडियो भेज खुशी मनाता था
Hyderabad Crime News : हैदराबाद में 58 साल का ये अधेड़ लड़कियों के फेसबुक (Facebook) से लड़कियों का नंबर निकल भेजता था पोर्न वीडियो (Porn Video). बीवी से नहीं रखता था रिलेशन. ऐसे पकड़ा गया.
ADVERTISEMENT
06 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:22 PM)
पोर्न वीडियो (Porn Video Message) को किसी भी लड़की के नंबर पर भेजने के लिए इस शख्स ने फर्जी पते पर कई नंबर भी लिए थे. इस उम्र में लड़कियों को आखिर पोर्न वीडियो भेजने की वजह और भी हैरान कर देने वाली है.
ADVERTISEMENT
असल में इस मनचले अधेड़ को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़ गया आरोपी रईसुद्दीन है. इसे हैदराबाद की SHE टीम ने अरेस्ट किया है. असल में ये पुलिस टीम महिलाओं से जुड़े क्राइम की गंभीरता से जांच कर तुरंत कार्रवाई करती है.
जांच में पता चला कि आरोपी रईसुद्दीन का अपनी पत्नी से कोई फिजिकल रिलेशन नहीं था. इस वजह से वो सोशल मीडिया पर अपना टारगेट तलाशता था.
खासतौर पर पिछले कुछ महीनों से ये फेसबुक पर लड़कियों के प्रोफाइलको सर्च करता था. जिस लड़की का प्रोफाइल लॉक नहीं होता था और उनके नंबर मिल जाते थे उन्हें मैसेज करने लगता था.
आरोपी रईसुद्दीन बाजारघाट का रहने वाला है. पिछले कुछ महीने से 3 अलग-अलग मोबाइल नंबर से इसने 5 से ज्यादा लड़कियों को टारगेट किया था. उन लड़कियों के वॉट्सऐप नंबर पर ये पोर्न वीडियो भेजता था और खुश होता था.
ADVERTISEMENT