Delhi Crime: एक बार फिर एक फ्लाइट को उड़ाने की धमकी सामने आई है। दिल्ली से टोरंटो जाने वाली (Delhi-Toronto) एयर कनाडा की फ्लाइट AC43 को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला। जिस फ्लाइट को धमकी मिली है, उसको रात 10:50 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन धमकी भरा ई मेल मिलने के बाद उसे आइसोलेशन बे में भेज दिया गया।
दिल्ली से टोरंटो जा रही Air Canada फ्लाइट AC43 को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप
Threat to Bomb Air Canada: दिल्ली से टोरंटो जाने वाली एक इंटरनेशनल फ्लाइट को उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलते ही दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर हड़कंप मच गया। रात में दस बजे के बाद उड़ान भरने वाली इस फ्लाइट को फौरन आइसोलेशन बे में ले जाकर खड़ा कर दिया गया और विमान खाली करवा लिया गया।
ADVERTISEMENT
• 09:24 AM • 05 Jun 2024
Flight को रात 10.45 बजे भरनी थी उड़ान
ADVERTISEMENT
रिपोर्ट के मुताबिक इसी तरह पिछले हफ्ते पेरिस से मुंबई आने वाली विस्तारा फ्लाइट में 306 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे और "एक एयरसिकनेस बैग पर बम होने की धमकी भरा एक हांथ से लिखा नोट" मिला था। सूत्रों के मुताबिक फ्लाइट को रात 10:50 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन उसे आइसोलेशन बे में भेज दिया गया है. इसके बाद फ्लाइट की जरूरी जांच प्रक्रिया जारी है।
शुक्रवार को भी मिली थी Bomb की धमकी
शुक्रवार को 177 यात्रियों के साथ दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली विस्तारा फ्लाइट को बीच हवा में बम की धमकी मिली। फ्लाइट को सुरक्षित तरीके से श्रीनगर में उतारा गया और सभी यात्रियों और चालक दल को बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद फ्लाइट की जरूरी जांच प्रक्रिया जारी की ।
ADVERTISEMENT