Noida News: नोएडा के सेक्टर-126 थाना पुलिस ने 100 से ज्यादा मोबाइल और 35 लैपटॉप चोरी करने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान मोहम्मद इमरान और सुशील कुमार के रूप में हुई है. ये लोग गर्मी के दिनों में पीजी और हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के कमरों से मोबाइल और लैपटॉप चोरी करते थे, इन्हें दिल्ली या अन्य जगहों पर बेच देते थे.
Noida: पीजी में रहने वाले होशियार आधी रात को धावा बोलते हैं ये लुटेरे, लैपटॉप-मोबाइल चोरी की सेंचुरी बनाने वाला गैंग
Noida: गर्मी के मौसम में नोएडा के पीजी से लैपटॉप और मोबाइल चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार: नोएडा के पीजी से 50 लैपटॉप और मोबाइल चोरी का शतक लगा चुके हैं ये बदमाश
ADVERTISEMENT
02 Jun 2024 (अपडेटेड: Jun 2 2024 2:34 PM)
गर्मियों में करते थे चोरी
ADVERTISEMENT
नोएडा के रायपुर पीजी के पीड़ित छात्रों ने सेक्टर-126 थाने में शिकायत की थी कि 24 मई की सुबह उनके पीजी के कमरे से लैपटॉप और मोबाइल फोन चोरी हो गए. इसके अलावा उनके पड़ोस में रहने वाली उनकी महिला मित्रों के लैपटॉप और मोबाइल फोन भी चोरी हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने एक टीम बनाई. पीजी के अलावा अन्य जगहों पर लगे 90 सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए. जिससे चोरों की पहचान हो सकी. इसके बाद पुलिस ने इलेक्ट्रिक सर्विलांस और मुखबिरों के जरिए थाना क्षेत्र के पुश्ता रोड रायपुर गांव के सामने से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
पीजी को बनाते थे निशाना
नोएडा के एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया
एसीपी प्रवीण सिंह ने बताया
ये लोग चोरी के माल को स्पलेंडर बाइक से ठिकाने लगाने जा रहे थे. मोटरसाइकिल भी चोरी की थी जिस पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी. इनकी पहचान मोहम्मद इमरान और सुशील कुमार के रूप में हुई. इनके पास से संबंधित थाना क्षेत्र से चोरी किए गए 02 लैपटॉप और 03 मोबाइल फोन बरामद किए गए. इसके अलावा अन्य थाना क्षेत्रों से चोरी किए गए 05 लैपटॉप और अलग-अलग कंपनियों के 16 मोबाइल फोन बरामद किए गए.
ADVERTISEMENT