UP Crime: कब्र से निकली लाश, सामने आएगा विदेशी गर्लफ्रेंड और कत्ल का राज़?
Meerut Murder: परिजनों ने शक जाहिर किया कि विवाहिता की हत्या की गई है और लाश दफ्न कर दी गई है, जांच के लिए पुलिस ने महिला का शव कब्र से निकलवाया है।
ADVERTISEMENT
Meerut Murder Case: मेरठ के भूमिया पुल पर खत्ता रोड इलाके में मौजूद कब्रिस्तान (Graveyard) में अचानक वर्दी वाले (Police) पूरे लाव लश्कर के साथ दाखिल होते हैं। सबके मन में सवाल ये उठ रहा था कि आखिर मुर्दों के बीच कब्रिस्तान में पुलिस का क्या काम? दरअसल पुलिस की टीम खत्ता कब्रिस्तान में एक लाश को कब्र से बाहर निकालने आई है।
जी हां पुलिस प्रशासन की टीम लिहाड़ी गेट की रहने वाली नसरीन की लाश कब्र से बाहर निकालने आई है। दरअसल मामला थाना लिसाड़ी गेट इलाके का है। जहां समर गार्डन कॉलोनी के रहने वाले शफीकउद्दीन ने 11 साल पहले अपनी बेटी नसरीन की शादी लिसाड़ी गेट के ही हुमायूं नगर निवासी आमिर से की थी।
नसरीन के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की हत्या की गई है और लाश को चुपचाप दफ्न कर दिया था। दरअसल 26 नवंबर को नसरीन के ससुराल वालों ने नसरीन की तबीयत खराब होने की सूचना दी और जब तक वह ससुराल पहुंचे तो नसरीन की मौत हो चुकी थी और ससुराल वालों ने शव को दफना चुके थे।
ADVERTISEMENT
यहीं से परिजनों को हत्या का शक हुआ। उस वक्त तो नसरीन के पिता बेहोश हो गए। होश आने पर शफीकुद्दीन ने मेरठ के एसएसपी को पूरी घटना की जानकारी दी। तहरीर में लिखा गया कि उनकी बेटी के गले पर निशान थे और ससुराल वालों ने गुमराह करके बेटी को कब्र में दफना दिया। हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्र से निकलवाने का फैसला किया ताकि सच सामने आ सके।
रविवार को पुलिस प्रशासन की टीम ने नसरीन के शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का आरोप है कि आमिर व उसके घरवाले शादी के कुछ दिनों बाद से ही नसरीन को प्रताड़ित किया करते थे। परिजनों का आरोप है कि आमिर के किसी विदेशी महिला से अवैध संबंध हैं और नसरीन इन संबंधों का विरोध किया करती थी। यही वजह है कि बीती 29 नवंबर को उसका कत्ल कर दिया गया। पुलिस अफसरों का कहना है कि इस मामले में पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT