अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे बॉलीवुड नहीं, इस देश के हैं सुपर स्टार, जानें पूरी कहानी

ADVERTISEMENT

अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे बॉलीवुड नहीं, इस देश के हैं सुपर स्टार, जानें पूरी कहानी
social share
google news

अनन्या पांडे के पिता बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे (Chunky Pandey) पिछले तीन दशक से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहें हैं, 1993 में डेविड धवन के निर्देशन में बनी कॉमेडी फिल्म ‘आंखें’ जैसी सुपरहिट फिल्म में काम करने वाले चंकी ने काफी मुश्किल वक्त देखा है। एक वक्त तो ऐसा हुआ कि फिल्में मिलनी ही बंद हो गई थी, ऐसे में चंकी ने बांग्लादेश जाने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। बहुत कम लोगों को पता होगा कि चंकी को बांग्लादेश में गजब की शोहरत और स्टारडम हासिल हुई।

हालांकि बॉलीवुड की हिट फिल्म ‘आंखे ’ देने के बाद भी उन्हें उस वक्त सिर्फ एक ही फिल्म ऑफर हुई थी और वो थी ‘तीसरा कौन’ जो 1994 में बनी थी। जो ज़्यादा चली नहीं लिहाज़ा बॉलीवुड में अपना करियर समेट कर चंकी ने बांग्लादेश फिल्में करने चले गए। वहां के दर्शकों ने उन्हें ज़बरदस्त प्यार दिया।

बकौल चंकी पांडे उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने असफलता के दौर में भी खुद को बिजी रखा। अपनी एक एंटरटेनमेंट कंपनी शुरू की और बांग्लादेश चला गए, क्योंकि हार कर बैठ जाने का उनके पास कोई विकल्प नहीं था। चंकी पांडेय ने 1955 में पहली बार बांग्लादेशी फिल्मों में काम करने गए, लोकल लैंग्वेज न आने के बावजूद बांग्लादेश में काफी सफल रहे। चंकी ने ‘स्वामी केनो आसामी’, ‘बेश कोरेची प्रेम कोरेची’ जैसी हिट फिल्में देकर बांग्लादेशी दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह पाने में कामयाब हो गए थे।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜