एक्टर सिद्धार्थ ने comment पर साइना नेहवाल से मांगी माफी, लिखा लेटर

ADVERTISEMENT

एक्टर सिद्धार्थ ने comment पर साइना नेहवाल से मांगी माफी, लिखा लेटर
social share
google news

Sidhharth-Saina Controversy: एक्टर सिद्धार्थ (Siddharth) ने हाल ही बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) पर कॉमेंट कर दिया था, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग उनसे माफी की मांग कर रहे थे। अब सिद्धार्थ ने एक ओपन लेटर लिखकर साइना से माफी मांग ली है।

सिद्धार्थ का ओपन लेटर

सिद्धार्थ ने ओपन लेटर में लिखा है, 'डियर साइना, कुछ दिनों पहले मैंने आपके एक ट्वीट के जवाब के रूप में आपके साथ एक अशिष्ट मजाक किया, जिसके लिए मैं माफी मांगना चाहता हूं। ... हालांकि, मैं जानता हूं कि मेरे मजाक और वर्ड प्ले का कोई गलत इरादा नहीं था, जैसा कि कई वर्गों के लोगों ने मुझे जिम्मेदार ठहराया है। मैं महिलाओं का सम्मान करता हूं' सिद्धार्थ ने लेटर में आगे लिखा है कि उन्हें उम्मीद है कि साइना उनकी यह माफी स्वीकार कर लेंगी और जो हुआ उसे भूलकर आगे बढ़ेंगी। आप हमेशा मेरी चैंपियन रहेंगी। ईमानदारी से कह रहा हूं।'

ADVERTISEMENT

सिद्धार्थ

साइना ने क्या ट्वीट किया था ?

ADVERTISEMENT

दरअसल साइना नेहवाल ने हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर एक ट्वीट किया था। साइना ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था, 'कोई भी राष्ट्र सुरक्षित होने का दावा नहीं कर सकता अगर उसका प्रधानमंत्री की सुरक्षा से ही समझौता किया जाए। मैं पीएम मोदी पर अराजक तत्वों द्वारा किए गए इस कायरता भरे हमले की कड़े शब्दों में निंदा करती हूं। #BharatStandsWithModi #PMModi'

ADVERTISEMENT

आखिर क्या बोला था एक्टर सिद्धार्थ ने ?

साइना नेहवाल के इस ट्वीट पर ऐक्टर सिद्धार्थ ने जो लिखा, उसे पढ़कर लोग भड़क गए। सिद्धार्थ ने लिखा, '**** चैंपियन ऑफ द वर्ल्ड...भगवान का शुक्र है कि हमारे पास भारत के रक्षक हैं।'

मुश्किल में फंसे एक्टर विक्की कौशल! दर्ज हुई शिकायत; जानें क्या है पूरा मामला

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜