Bihar Rape : होली पर 8 साल की इस बच्ची से रेप के बाद हत्या, आंखें निकाल ऐसे दफना दिया

ADVERTISEMENT

Bihar Rape : होली पर 8 साल की इस बच्ची से रेप के बाद हत्या, आंखें निकाल ऐसे दफना दिया
social share
google news

Bihar Rape Murder News : होली पर हुई ये घटना दिल दहलाने वाली है. घर से होली खेलने निकली 8 साल की बच्ची को अगवा कर पहले रेप किया गया और फिर उसके शरीर से दरिंदगी की गई. मासूम बच्ची के शरीर को नोंचा गया. बच्ची की दीनों आंखें भी निकाली गई हैं.

उसका शव रेलवे ट्रैक के किनारे सूखे नाले में मिट्टी के ढेर में दबा मिला. मिट्टी के ढेर से बच्ची का एक पैर बाहर निकला था. जिसे देख कुत्ते भौंकने लगे थे. तब वहां के लोगों को बच्ची के शव की जानकारी हुई थी.

फिलहाल, रेप और हत्या के इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने शक के आधार पर 2 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ये घटना वाले होली वाले दिन की है. दरिंदगी की ये वारदात के बिहार के बांका जिले के चांदन रेलवे स्टेशन के पास की है.

ADVERTISEMENT

निर्भया जैसी दरिंदगी, ऐसे हुई वारदात

Rape and Murder News : ये घटना दिल्ली के निर्भया कांड जैसी ही है. लेकिन इस भयानक वारदात में महज 8 साल की बच्ची से दरिंदगी की गई. बच्ची के परिवार के लोगों ने बताया कि होली वाले दिन बच्ची घर पर ही दोपहर 2 बजे तक थी.

घर से खाना खाने के बाद वो बाहर निकली और बच्चों के साथ होली खेलने लगी थी. कई घंटे बाद भी वह नहीं दिखी तो उसकी खोजबीन शुरू हुई. तब एक बच्चे ने बताया कि लाल गाड़ी में वो बैठी थी. जिसके बाद कुछ लोग उसे ले गए थे.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने भी पहले मामले को हल्के में ले लिया

Bihar Banka Rape Murder case: अब इसके बाद गांव के लोगों ने उस लाल गाड़ी वाले के बारे में पता लगाना शुरू किया. पुलिस को सूचना भी दी. लेकिन पुलिस ने शुरू में कोई कार्रवाई नहीं की. परिवार के लोगों ने बताया कि पुलिस में जब शिकायत की गई तब पुलिस ने कहा घर और आसपास पहले खोज लें.

ADVERTISEMENT

बच्ची जरूर मिल जाएगी. उसके बाद भी ना मिले तब बताना. आखिरकार परिवार के लोग जब उस लाल गाड़ी के बारे में खुद ही पता लगा लिया तब पुलिस सक्रिय हुआ.

इस घटना को लेकर बच्ची के पिता ने चांदन थाने में बेटी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म और हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म (Rape), हत्या (Murder), साक्ष्य मिटाने, साजिश रचने और पॉक्सो एक्ट (Pocso Act) में मामला दर्ज किया है.

इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरविंद कुमार गुप्ता का कहना है कि होली वाले दिन की घटना के बाद रविवार को बच्ची का शव मिला था. जिसके बाद घटनास्थल का जायजा लेकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच जारी है. जल्द ही इस केस में चार्जशीट पेश कर सजा दिलाई जाएगी.

बच्ची से हुई दरिंदगी को लेकर लोगों में आक्रोश

इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है. काफी संख्या में महिलाएं और बच्चे घटना का विरोध करते हुए सड़क पर उतरे और हत्यारों को तुरंत फांसी देने की मांग की.

इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपी वाहन चालक विकास पासवान उर्फ डोमन और अजय वर्णवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜