Maharashtra Crime News: मराठी अदाकारा ने जेल में छेड़छाड़ का आरोप लगाया
Maharashtra Crime News: मराठी अदाकारा ने जेल में छेड़छाड़ (Molestation) का आरोप लगाया
ADVERTISEMENT
Maharashtra Crime News: एक वरिष्ठ नेता के खिलाफ ‘आपत्तिजनक’ पोस्ट साझा करने के आरोप में गिरफ्तार (Arrest) की गई मराठी अभिनेत्री (Marathi Actress) ने शुक्रवार को दावा किया कि उसके साथ ठाणे जिले की जेल में छेड़छाड़ की घटना हुई।
विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर गिरफ्तार होने के एक महीने से अधिक समय बाद अदाकारा को पिछले महीने के अंत में जमानत मिली थी। अदाकारा ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘‘जब मैं जेल में थी तब मेरे साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी। मुझे पीटा गया और मुझ पर कुछ काली जहरीली स्याही फेंकी गई।’’
टीवी और फिल्म अदाकारा ने दावा किया कि पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी अवैध थी। अदाकारा ने कहा, ‘‘मुझे बिना वारंट के अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया था। मैंने कुछ भी गलत नहीं किया था, फिर भी मेरे साथ इस तरह का व्यवहार किया गया।’’
ADVERTISEMENT
अदाकारा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर मराठी में एक कविता पोस्ट की थी, जिससे संबंधित वरिष्ठ नेता के समर्थक नाराज हो गए और बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
ADVERTISEMENT