Karnataka Crime: मेंगलुरु ऑटो विस्फोट के आरोपी की सेहत में सुधार, एनआईए ने तेज की जांच

ADVERTISEMENT

Karnataka Crime: मेंगलुरु ऑटो विस्फोट के आरोपी की सेहत में सुधार, एनआईए ने तेज की जांच
social share
google news

Mangalore Crime: शहर में पिछले महीने एक ऑटोरिक्शा (Autor Riksha) में हुए कूकर बम धमाके (Blast) की जांच कर रहे राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मामले में मुख्य आरोपी मोहम्मद शारिक से पूछताछ तेज कर दी है। धमाके में 45 प्रतिशत तक जले शारिक की सेहत में अब काफी सुधार है जबकि घायल ऑटोरिक्शा चालक का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

पुलिस ने कहा कि एनआईए अधिकारियों की एक टीम ने दक्षिण भारत में आतंकवादी गतिविधियों की साजिश रचने के बारे में संवेदनशील जानकारी इकट्ठा करने के लिए पूर्व में शारिक से लंबी पूछताछ की थी। पहले उसका बयान दर्ज कर चुके एनआईए अधिकारी अब आतंकी नेटवर्क और उनकी गतिविधियों की जड़ तक पहुंचने के उद्देश्य से जानकारी हासिल कर रहे हैं।

एक कम चर्चित आतंकवादी संगठन, इस्लामिक रेसिस्टेंट काउंसिल (आईआरसी) ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी। उसने राज्य के एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) आलोक कुमार के खिलाफ भी धमकी जारी की है तथा एक और हमले की चेतावनी दी है।

ADVERTISEMENT

शिवमोगा जिले के तीर्थहल्ली का रहने वाला शारिक (24) एक ऑटोरिक्शा में कूकर में एक परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) ले जा रहा था, तभी 19 नवंबर को मेंगलुरु के बाहरी इलाके में उसमें विस्फोट हो गया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜