Jacqueline Fernandez: जैकलीन के लिए सुकेश ने श्रीलंका-बहरीन में खरीदा था घर!

ADVERTISEMENT

Jacqueline Fernandez: जैकलीन के लिए सुकेश ने श्रीलंका-बहरीन में खरीदा था घर!
social share
google news

मुनीष पांडे के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Jacqueline Fernandez: जैकलीन को ठग सुकेश के काले कारनामों के बारे में पता था लेकिन फिर भी वह उनके महंगे तोहफों को कबूल करती गईं। ये खुलासा हुआ है चार्जशीट से।

श्रीलंका-बहरीन में खरीदा घर, जुहू में किया बंगला बुक

ADVERTISEMENT

ईडी की चार्जशीट में यह भी दावा है कि सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस के लिए श्रीलंका में घर खरीदा था। इसके अलावा जुहू में बंगला भी बुक किया जा चुका बहरीन में वह जैकलीन के पैरेंट्स को एक घर गिफ्ट कर चुका था।

ईडी के मुताबिक, सुकेश ने अपनी सहयोगी पिंकी ईरानी को इन प्रॉपर्टी की खरीद के बारे में बताया था। पिंकी ईरानी वह महिला थी जिसको यह काम दिया गया था कि वह सुकेश और जैकलीन की दोस्ती कराए, जिसके बदले पिंकी को भी करोड़ों रुपये दिए गए थे।

ADVERTISEMENT

यह भी पता लगाया जाना है कि अगर सुकेश ने बताई गई प्रॉपर्टीज खरीदी, तो क्या उनमें अपराध की दुनिया से कमाया गया पैसा लगाया।

ADVERTISEMENT

जैकलीन ने भी मानी श्रीलंका वाले घर की बात

ईडी की चार्जशीट के मुताबिक, जब जैकलीन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने माना कि सुकेश ने बताया था कि उसने श्रीलंका में एक घर खरीदा है, लेकिन एक्ट्रैस ने उस प्रॉपर्टी को कभी देखा नहीं था। यह प्रॉपर्टी श्रीलंका के Weligama में बताई जाती है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜